एजुकेशन न्यूज

JEE Main 2021 परीक्षा होगी 4 सत्रों में,जारी हुई डेट,ऐसे करें आवेदन

जेईई मेन2021 की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी....

Share

JEE Main 2021 exam date release-jee main 2021 ke ly kaise apply kare 

नई दिल्ली:छात्रों को जेईई मेन 2021 परीक्षा की तिथि जानने का बहुत समय से इंतजार था। आखिरकार शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने JEE Main 2021 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है।

इस वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2021 के एग्जाम साल 4 बार अर्थात चार सत्रों में आयोजित करेगा। जी हां, अब JEE Main 2021 की परीक्षा चार सेशंस में होगी।

यह चार सत्र फरवरी, मार्च ,अप्रैल और मई में आयोजित होंगे।

जेईई मेन 20201 परीक्षा के चारों सत्रों के लिए तारीखों (JEE Main 2021 exam date release) का एलान कर दिया गया है।

साथ ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2021(JEE Main 2021)की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई (jee main 2021 ke ly kaise apply kare) है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए इनफॉर्मेशन ब्रॉशर और आवेदन का नोटिस जारी कर दिया है।

जेईई मेन2021 की परीक्षाएं (JEE Main 2021 Exam date)फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी।

NTA ने बताया है कि छात्र चाहें तो एक बार में ही चारों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है।

 

JEE Main 2021 exam date release-jee main 2021 ke ly kaise apply kare 

जेईई मेन 2021 की परीक्षाओं की सत्रानुसार तारीख

फरवरी सेशन – 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021

मार्च सेशन – 15, 16, 18 व 18 मार्च 2021

अप्रैल सेशन – 27, 28, 29 व 30 अप्रैल 2021

मई सेशन – 24, 25, 26, 27 व 28 मई 2021

 

कैसे करना है आवेदन- how to apply for  jee main exam every session

JEE Main 2021 exam date release-jee main 2021 ke ly kaise apply kare 

JEE main 2021 परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको

-जेईई मेन(jee main)की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

-आप आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

जेईई मेन 2021(JEE main 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की करने की शुरुआती तिथि – 16 दिसंबर 2020 है।

आवेदन की अंतिम तारीख – 16 जनवरी 2021 है।

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख – 17 जनवरी 2021 है।

गौरतलब है कि एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थी सभी चारों सत्रों (फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई) के लिए एक बार में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं

या फिर चाहे एक सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सत्र के लिए आवेदन व शुल्क भुगतान करने का भी ऑप्शन है।

यदि आप जेईई मेन के सभी सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं, तो भी आवेदन फॉर्म एक ही भरा जाएगा।

 

अगले सत्र के लिए भरा आवेदन वापस ले सकते हैं

ऐसा नहीं है कि आपने सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अपना शुल्क और आवेदन वापस नहीं ले सकते। एनटीए ने छात्रों को आवेदन वापस लेने की भी सुविधा दी है।

अगर आपने एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आप उस सत्र के लिए भी अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।

उसके लिए जमा किया गया शुल्क भी आपको वापस कर दिया जाएगा।

बशर्ते एप्लीकेशन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें छात्र को शामिल नहीं होना है।

प्रत्येक सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद JEE Main की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा।

इसके द्वारा आप आने वाले सत्र के लिए आवेदन करने व वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जो छात्र JEE Main 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते है वे इस लिंक पर क्लिक करें..

 

 

JEE Main 2021 exam date release-jee main 2021 ke ly kaise apply kare 

Priyanka Jain