Nursery-admission-will-start-in-Delhi-government-schools-from-June-28
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्दालयों(Delhi-government-schools)में नर्सरी कक्षाओं के लिए एडमिशन(Nursery-admission)की प्रक्रिया 28जून से शुरु हो रही है। इस बात की जानकारी शिक्षा निदेशालय ने दी है।
शिक्षा निदेशालय ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि ‘‘सरकारी सर्वोदय विद्यालयों की शुरुआती कक्षाओं-नर्सरी, केजी और पहली- में प्रवेश के लिए 28 जून से 12 जुलाई तक आवेदन संबंधित स्कूल से प्राप्त किए जा सकेंगे।
दिल्ली(Delhi) में रह रहे बच्चे जिनके घर स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। अगर इस दायरे में सर्वोदय विद्यालय नहीं है, तो तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूल में बच्चे के प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है।’’
इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार(Delhi govt)ने एक हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की है,जिसमें टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को शामिल किया गया है,जोकि बच्चों के माता-पिता का मार्गदर्शन करेगी।
इस आदेश में बताया गया है कि,‘‘आवेदक के माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे हेल्पडेस्क सदस्यों से जांचे गए आवेदन ही प्राप्त करें।’’
शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी दिव्यांग, निराश्रित, शरणार्थी या शरण के इच्छुक, प्रवासी या जरूरतमंद बच्चे को प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।
एडमिशन के लिए बच्चे का चयन 20 जुलाई को ड्रॉ के जरिये किया जाएगा।
यह भी पढ़े:
Delhi:रद्द हुई 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, जानें कब और कैसे जारी होगा रिजल्ट
Delhi: एक अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू,केजी से पांचवीं तक की पढ़ाई वर्कशीट से
Nursery-admission-will-start-in-Delhi-government-schools-from-June-28