UP Board 10th and 12th Result 2022 all Updates in hindi is din aayenge up ke 10vi 12vi ke natije
उत्तर प्रदेश (समयधारा) : उत्तर प्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार सभी विद्यार्थियों को है l
करीब 47 लाख छात्र इस दिन का दिल थामकर इंतजार कर रहे है l इन नतीजो से उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय होगी l
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह कभी भी जारी कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 18 जून 2022 तक जारी कर दिया जाएगा।”
“UPMSP और UPBEB के अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने अधिकारियों को रिजल्ट की अंतिम डेट जल्द से जल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है।”
“रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की घोषणा आज UPMSP द्वारा किए जाने की संभावना है।
रिजल्ट जारी करने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं।”
“जारी होने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अलावा, रिजल्ट results.upmsp.edu.in, results.gov.in, upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा।”
https://samaydhara.com/technology/hindi-tech-news/reliance-jio-prepaid-plan-price-hike-by-20-percent-here-details/amp/
हालांकि, UPMSP ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।
सूत्रों ने बताया कि आज शाम या शुक्रवार दोपहर तक रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय जारी हो सकता है।”
UP Board 10th and 12th Result 2022 all Updates in hindi is din aayenge up ke 10vi 12vi ke natije
“उत्तर प्रदेश बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के महीने में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं।
यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था।”
“परीक्षा के लिए करीब 51 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
https://samaydhara.com/auto-hindi/tips-and-tricks/car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon/amp/
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद यह देश में हुई सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक था।
यूपी बोर्ड 2022 को पास करने के लिए छात्रों को 100 में से 33 अंक हासिल करने होंगे।
“पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 अंक या न्यूनतम 5 विषयों को पास करना होगा।
यदि छात्र किसी एक विषय में पास होने में असफल होते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा।”
https://samaydhara.com/entertainment-hindi/bollywood-hollywood/brahmastra-trailer-releasefans-excitedtrollers-trend-boycott-brahmastra-ranbir-kapoor-alia-bhatt-starrer-here-reason/amp/