breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशराज्यों की खबरें
Trending

UP Board 10th Result 2022 जारी, यहां करें Online चेक,कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप

कक्षा 10वीं (UPMSP 10th result 2022) के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए, लड़कों को पीछे छोड़ द‍िया है।

UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in

नई दिल्ली:आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 जारी हो गया(UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in) है।

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।

UP-Board-10th-Result-2022-OUT:इस बार लड़कियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा। लड़कियां 91.69 फीसदी के साथ लड़कों से आगे निकलीं।हालांकि कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप है।

कक्षा 10वीं (UPMSP 10th result 2022) के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए, लड़कों को पीछे छोड़ द‍िया है।

लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69% है। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% रहा

यूपी बोर्ड(UP Board)ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कक्षा 10वीं (UP-Board-10th-12th-result-2022-date)और 12वीं के नतीजे आज जारी किए जा रहे है। 

छात्र लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे कि आखिर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 2022 कब (UP board ka result 2022 kab ayega)आएंगा,

लेकिन आज उनका इंतजार खत्म हो गया है चूंकि अब यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे की तारीख 18 जून 2022 घोषित कर दी(UP-Board-10th-12th-Result-2022-OUT-18-June-2022-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in) है।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानि 18 जून 2022,शनिवार को जारी कर रहा(UP-Board-10th-12th-Result-2022-OUT-18-June-2022)है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने का समय भी बता दिया है।

यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट(UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in)) दोपहर 2 बजे घोषित हो गया है और कक्षा 12वीं का परिणाम शाम को चार बजे(UP Board 12 result 2022 at 4 P.M)जारी होगा।

यानि यूपी बोर्ड कक्षा मैट्रिक परीक्षा परिणाम आज यानि 18 जून को घोषित करने जा रहा((UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in))है।

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है,वह अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.inपर जाकर चेक कर सकते (check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in)है।

इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया है।

UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in

आपको बता दें कि राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

 

 

 

 

चलिए अब बताते है कि यूपी बोर्ड10वीं का रिजल्ट 2022 छात्र ऑनलाइन कैसे चेक करें । UP Board 10th Result 2022 How to check online

 

UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in

UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

 

 

सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटupresults.nic.inपर जाएं।

-यहां पर होमपेज पर उपलब्ध “UP Board Class 10 Examination Result 2022” लिंक पर क्लिक करें।

-अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।

-अब आपके सामने स्क्रीन पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा।

-आप अपनी मार्कशीट को भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड कर लें।

-छात्र चाहें तो मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

Haryana Board 10th Result 2022 जारी,हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Online, SMS,APP पर ऐसे करें चेक

 

 

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं(UP Board 10th Exam) में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं (UP Board 12th Exam) में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।

UP बोर्ड ने मई के महीने में 2.25 करोड़ से अधिक कक्षा 10वीं, 12वीं की  उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

यूपीएमएसपी(UPMSP) ने मुख्य मुख्य परीक्षकों और परीक्षकों को इस साल कक्षा 12वीं के लगभग एक दर्जन विषयों और कक्षा 10वीं के सात मुख्य विषयों में सिलेबस के बाहर पूछे गए प्रश्नों के लिए सभी परीक्षार्थियों को समान अंक (equal marks) देने का निर्देश दिया है।

दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं  COVID-19 के दौरान आयोजित की गई थी, सभी प्रकार की सावधानियों बरती गई थी। 

बीते वर्ष COVID-19 के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया था।

UP-Board-10th-Result-2022-OUT-check-UP-Board-result-online-upresults.nic.in

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button