UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट की जारी,जानें डिटेल

यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आरंभ 24 फरवरी, 2025 से हो रहा है और समापन 12 मार्च 2025 को होगा।

UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्(Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्ज़ाम 2025 के लिए डेटशीट जारी कर दी(UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)है।

यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आरंभ 24 फरवरी, 2025 से हो रहा है और समापन 12 मार्च 2025 को होगा।

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh Board)10वीं और 12वीं की बोर्ड 2025 परीक्षाओं(UP Board 10th and 12th Exam 2025)का आयोजन दो पालियों यानि शिफ्ट में किया जाएगा। जहां, सुबह की शिफ्ट में परीक्षा का समय 8:30 बजे से 11:45 बजे तक है।

तो वहीं, परीक्षा की दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक रखा गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की जारी डेटशीट(UP Board Exam Date Sheet 2025 for 10th and 12th class)के मुताबिक, हाईस्कूल की पहली परीक्षा हिन्दी प्रारंभिक और हेल्थकेयर की है, जबकि 12वीं यानि इंटरमीडिएट की प्रथम परीक्षा सैन्य विज्ञान और हिन्दी, समान्य हिन्दी की है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।

शिक्षा विभाग का कहना था कि महाकुंभ के दौरान भीड़ ज्यादा होगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं इसके बाद ही आयोजित की जानी चाहिए।

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की विस्तृत डेटशीट जानने के लिए(UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)आप  UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

 

UP Board Exam 2025 डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डिटेलUP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class

 

चलिए अब आपको UP Board Exam 2025 की 10वीं और 12वीं की जारी डेटशीट का पूरा शेड्यूल बताते है।

जारी टाइम-टेबल के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2025(UP Board Exam 2025 time-table)दिसंबर से जनवरी के बीच आयोजित होंगी।

हाई स्कूल की परीक्षा 24 फरवरी को हिंदी से शुरू होगी और ये परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी।

वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी. 24 फरवरी के बाद 28 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद 1 मार्च से लेकर 8 मार्च तक लगातार परीक्षाएं होंगी।

फिर उसके बाद 10, 11 और 12 मार्च को परीक्षाएं होंगी.

ध्यान दें कि साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी।

2025 में भी सीबीएसई (CBSE), बिहार, आईसीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में (UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)होंगी।

 

 

 

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल-UP Board Exam 2025 10th class time table

इस बार UP 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।

10वीं की परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा। तो वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी।

 

 

 

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल-UP Board Exam 2025 12th class time table

इस साल यूपी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।

12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी।

(UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)

UP Board Exam 2025  Class10th 12th: 54 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे।

साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी।

यूपी बोर्ड(UP Board)पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है।

 

 

 

(UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)

UP Board परीक्षा केंद्र:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी में है।

ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी की जाएगी।

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं।

इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा।

 

 

 

 

UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम कब जारी हुआ था?

यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के रिजल्ट(UP Board Exam 2024 10th and 12th Result) की घोषणा 21 अप्रैल को की गई थी।

10वीं में जहां 89.5 प्रतिशत तो 12वीं में 82.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था, जबकि 12वीं में शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर बने थे।

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले ही कमर कस ली है. बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.

 

 

 

 

(UP Board Exam 2025 Date Sheet for 10th and 12th class release)

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।