Trending

CBSE ने दिया क्लास 9वीं से 12वीं को कोरोना तोहफा, 30% कम होगा सिलेबस

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल के लिए अपने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया है.

covid-19-effect cbse-reduce-syllabus-by-30-percent for-classes-9-to-12
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना महामारी के कारण एजुकेशन में काफी असर देखने की मिला है l 
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल के लिए
अपने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया है।
शिक्षा मंत्री के मुताबिक, CBSE बोर्ड के स्कूलों और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाने वाले
22 राज्यों में 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए सिलेबस एक-तिहाई (करीब 30 फीसदी) कम या छोटा होगा।
NCERT और CBSE बोर्ड के विशेषज्ञों की एक कमेटी ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के सिलेबस में कटौती का खाका तैयार किया है।
वहीं, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए CBSE ने स्कूलों को खुद सिलेबस पर फैसला करने को कहा है।


दरअसल, कोरोना महामारी के चलते देशभर के सभी स्कूल मार्च के महीने से ही बंद हैं।
स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई का काफी प्रभावित हुआ है।
covid-19-effect cbse-reduce-syllabus-by-30-percent for-classes-9-to-12
पढ़ाई में हुए इस नुकसान के मद्देनजर छात्रों के दबाव को कम करने के लिए CBSE ने 2020-2021 के लिए स्कूल के सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया गया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद से इस बात की जानकारी दी है।
HRD मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर CBSE को पाठ्यक्रम को संशोधित करने
और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आगे कहा कि सीखने की उपलब्धि के महत्व को ध्यान में रखकर,
मुख्य कॉन्सेप्ट्स को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम करने का निर्णय लिया गया है।
covid-19-effect cbse-reduce-syllabus-by-30-percent for-classes-9-to-12

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button