breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में गिरावट का रुख पर बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर वही सेंसेक्स 101 अंक निफ्टी 52 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.35am))

share market me mila jula rukh banknifty uper 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में गिरावट का रुख है पर बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है l 

बैंकनिफ्टी 459 अंक ऊपर वही सेंसेक्स 101 अंक निफ्टी 52 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख है l ICICI BANK, AXIS BANK, ONGC, M&M और IOC सहित कई शेयरों में तेजी देखी जा रही है l 

आज सुबह शेयर मार्केट (9.19am)

फिलहाल सेंसेक्स  करीब 62 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 60,880 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 22 अंको की गिरावट के साथ 18086 के आसपास दिख रहा है।

Health Tips : खांसी-जुकाम से पाना है छुटकारा तो यह फाडू उपाय जरुर अपनाना

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price)

आज फिर हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई।

लोगों के लिए यह राहत भरा सोमवार रहा है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 107 रुपये के ऊपर चल रह है।

लगातार पांच दिन दाम बढ़ने के बाद आज रेट नहीं बढ़े।

हालांकि, डीजल भी कई शहरों में 110 रुपये के पार पहुंच चुका है और पेट्रोल 120 के करीब आ गया है।

Monday Thoughts : अजब तमाशे है दुनिया में यारों 

दिल्ली में आज पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

share market me mila jula rukh banknifty uper 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01)

प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 280 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 61,100 के पार दिख रहा है।

वही निफ्टी  136 अंकों की बढ़त के साथ 18251 के आसपास कारोबार कर रहा है। 

Highlights INDvPAK : 29 साल बाद भारत को 10 विकेट से हरा पाक ने वर्ल्ड कप का सूखा किया खत्म

वैश्विक शेयर बाजार 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार मिलेजुले हैं।

SGX NIFTY और Dow Futures फ्लैट दिख रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर रहे थे। टेक शेयरों में गिरावट से नैस्डैक करीब 1 फीसदी फिसला था।

आग लगाना भी होगा महंगा, अब देने होंगे 1 के बदले 2 रुपये

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button