breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

महान कन्नड़ फिल्म एक्टर एस शिवराम का 83 वर्ष की उम्र में निधन

कन्नड़ सिने जगत में एस शिवराम के निधन से शोक छा गया है और फैंस व सेलेब्स अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

Kannada-film-actor-S-Shivaram-passes-away

नई दिल्ली:भारतीय सिने जगत में जहां एक्टर ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra dies)के निधन की खबर से दर्शकों का दुखी हुआ तो वहीं अब एक और महान अभिनेता के निधन की खबर ने सिने जगत को शोकाकुल कर दिया है।

कन्नड़ फिल्मों के महान अभिनेता एस शिवराम (Shivaram) का आज 83वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

एस शिवराम के निधन(Kannada-film-actor-S-Shivaram-passes-away)की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है।

उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। कन्नड़ सिने जगत में एस शिवराम के निधन से शोक छा गया है और फैंस व सेलेब्स अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

आज कैटरीना कैफ-विक्की कौशल करेंगे कोर्ट मैरिज! 9 दिसंबर को लेंगे सात फेरे! कलेक्टर का आदेश वायरल

कन्नड़ सिने जगत में एस शिवराम ने तकरीबन 6 दशक तक किया काम

छह दशक से भी अधिक समय तक फिल्म जगत में काम करने वाले शिवराम 83 साल के थे।

एस शिवराम के गुजर जाने के बाद एक निजी अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उनके बेटे एल लक्ष्मीश ने कहा, ‘मेरे पिता शिवराम अब हमारे बीच नहीं(Kannada-film-actor-S-Shivaram-passes-away)हैं।

अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे पिता का सबसे अच्छा इलाज किया लेकिन किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था तथा हमें यह स्वीकार करना होगा।’

‘बेरथा जीवा’ से की थी करियर की शुरुआत
आपको दें कि एस शिवराम का जन्म 28 जनवरी, 1938 को हुआ था और वह शिवरमन्ना के नाम से लोकप्रिय थे। फिल्मों के निर्देशन के अलावा उन्होंने नायक से लेकर सह कलाकार के रूप में 60 से ज्यादा फिल्मों में भूमिकाएं निभाई थी।

कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965 में ‘बेरथा जीवा’ फिल्म से की थी लेकिन ‘दुड्डे दोडप्पा’ और ‘लगना पत्रिके’ से उन्हें सफलता मिली।

नहीं रहें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’,उर्फ घनश्याम नायक का निधन

फैंस और सेलेब्स दे रहे है श्रद्धांजलि

एस शिवराम के निधन(Kannada-film-actor-S-Shivaram-passes-away)पर न केवल फैंस बल्कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य ने एक वरिष्ठ कलाकार खो दिया। कर्नाटक के कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और कन्नड़ फिल्म जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।

Kannada-film-actor-S-Shivaram-passes-away

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button