breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल

Live IPL Auction : रैना-स्मिथ को नहीं मिला खरीदार, हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये

मनीष पांडे-4.6 करोड़, रॉबिन उथप्पा-2 करोड़, जेसन रॉय-2 करोड़, Shimron Hetmyer-8.5 करोड़, जेसन होल्डर-8.75 करोड़, नीतीश राणा-8 करोड़, देवदत्त पडिक्कल-7.75 करोड़ रुपये .. ऑक्शन जारी

IPL2022 Auction Live-in-Hindi TATA-IPL-Auction-updates 

बेंगलोर (समयधारा) : आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन जारी है और हम आपको वह लगने वाली बोलियों की पल-पल की ख़बरें दे रहे है l

अभी तक कई नामी खिलाड़ीयों की बोली लग चुकी है l और कई खिलाडियों की बाकी है l 

अभी तक जो प्रमुख खिलाडीयों की नीलामी हो चुकी है वो इस प्रकार है l

खिलाडी  टीम  प्राइस 
शिखर धवन   पंजाब किंग्स (PBKS) 8.25 करोड़
रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स (RR) 5.00 करोड़ 
कागिसो रबाडा पंजाब किंग्स  (PBKS) 9.25 करोड़
ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स (RR) 8.00  करोड़
पैट कमिंस  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7.25 करोड़
श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12.25 करोड़
मोहम्मद शमी  गुजरात लायंस (GL) 6.25 करोड़
 फाफ डुप्लेसिस  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 7.00 करोड़
 क्विंटन डि कॉक  लखनऊ सुपर जायटंस(LSJ) 6.75 करोड़
 डेविड वॉर्नर  दिल्ली कैपिटल्स (DC) 6.25 करोड़

वही कई अन्य खिलाड़ियों की भी बोली जारी है l जानियें अन्य खिलाडियों के बारें में ….

  • मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा
  • बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। 
  • इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को गुजरात लायंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदाl
  • Shimron Hetmyer को राजस्थान रॉयल ने 8.5 करोड़ में ख़रीदा l
  • जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स में ख़रीदा l 
  • हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा l
  • नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा l 
  • राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिक्कल को खरीदा l 

IPL 2022 Auction Live in Hindi-पंजाब के हुए शिखर-रबाडा,श्रेयस KKR के, नीलामी जारी, जाने पल-पल की ख़बरें

IPL 2022 Auction Live in Hindi-पंजाब के हुए शिखर-रबाडा,श्रेयस KKR के, नीलामी जारी, जाने पल-पल की ख़बरें

आईपीएल(IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है l 

सबसे पहले बोली लगी शिखर धवन की और वह 8.25 करोड़ रूपए में बीके l उनको पंजाब टीम ने ख़रीदा l 

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन है l और इस ऑक्शन में लगभग 600 खिलाडियों पर बोली लग रही है l 

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल

नहीं दो टीमों के जुड़ जाने से अब आईपीएल में कुल 10 टीमें एक दूसरें से भिड़ेगी l 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Mega Auction) की मेगा नीलामी आज और कल होगी
जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी।

 

IPL2022 Auction Live-in-Hindi

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) के जुड़ने के बाद

दस टीमों की लीग के लिए दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

BREAKING NEWS IPL : लगातार उपेक्षा से परेशान धोनी ने आईपीएल से भी लिया संन्यास..!!

BREAKING NEWS IPL : लगातार उपेक्षा से परेशान धोनी ने आईपीएल से भी लिया संन्यास..!!

किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसे, केएल राहुल (17 करोड़) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स),

सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रुपये पर्स) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं।

पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे और सबसे ज्यादा वेकैंसी (23) है। सभी टीमों को मध्यक्रम में गेम चेंजर खिलाड़ी की जरूरत है।

IPL2022 Auction Live-in-Hindi

Saturday thoughts:हारता वो है जो, ‘शिकायत’ बार-बार करता है,और…

धोनी की चेन्नै टीम जांचे परखे खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी जबकि पंजाब और राजस्थान जैसी टीमें भी मध्यक्रम को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स की नजरें भी श्रेयस पर रहेंगी। हालांकि उनके पास अब 48 करोड़ रुपये का पर्स ही बचा है।

यह चूंकि मेगा नीलामी है और टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों की जरूरत है तो भारतीय खिलाड़ियों (कैप्ड या अनकैप्ड) को टीमें हाथों हाथ लेंगी l 

इससे पहले,  IPL2022 Auction Live-in-Hindi

आखिरकार आईपीएल में दो नईं टीमों का आगमन हो ही गया l   

इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के अगले संस्करण से दो नई टीमें खेंलेगी। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ हैं।

अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) ने 5200 करोड़,

जबकि लखनऊ को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (RP Sanjiv Goenka Group) ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा।

दोनों टीमों का पूरा नाम बाद में ऐलान किया जाएगा। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है लखनऊ टीम का नाम लखनऊ यूनाइटेड फ्रंट हो सकता है।

क्रिकइंफो से बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि वे आईपीएल में वापसी करके खुश हैं। अभी तो यह शुरुआत है।

हम अच्छी टीम बनाएंगे। बता दें कि इससे पहले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने पुणे की टीम खरीदी थी।

IPL Team Auction Ahmadabad aur Lucknow do nayi team ipl me shamil 

पुणे की टीम 2016 और 2017 में आईपीएल में खेली भी थी। हालांकि बाद में इसे आईपीएल से हटा लिया गया।

बीसीसीआई को आईपीएल के लिए दो नई टीमों की नीलामी से करीब 12,290 हजार करोड़ रुपए मिले है।

दो नई टीमों के लिए 6 शहरों के बीच में रेस थी। इनमें अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा टक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम था।

लखनऊ की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है।

ताज दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम की नीलामी के लिए 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।

IPL2022 Auction Live-in-Hindi

बोली लगाने वालों में इंग्लैंड की मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी शामिल थी।

IPL Team Auction Ahmadabad aur Lucknow do nayi team ipl me shamil 

बीसीसीआई ने नई टीमों के लिए 2000 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया था।

लखनऊ टीम को खरीदने वाला आरपी संजीव गोयनका ग्रुप भारतीय कारोबारी समूह है।

वहीं अहमदाबाद टीम को खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल अमेरिका की प्राइवेट एक्विटी कंपनी है।

कंपनी ने इससे पहले फॉर्मूला-1 में भी साझेदारी खरीदी थी।

अमेरिकी फर्म ने पिछले दिनों सिक्स नेशंस रग्बी टूर्नामेंट में 14.3 फीसदी हिस्सेदारी 509 मिलियन डॉलर में खरीदी है।

Valentine’s Hug Day 2022 Hindi shayari से प्यारा सा हग दें अपने वैलेंटाइन को

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button