37000 मिलेगी सैलरी, 10वीं पास इस सरकारी नौकरी में अभी करें आवेदन

Share

नई दिल्ली,5 मार्च: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अब एक और सुनहरा मौका आ गया है। वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कुल 234 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए है। अगर आप इन पदों पर भर्ती के इच्छुक है तो पद से जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ सकते है:

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग

कुल पद- 234

पद का नाम- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर

सैलरी-चयनित उम्मीदवारों को 7100-37600 रुपये सैलरी दी जाएगी और ग्रेड पे के रूप में इस पद के लिए 4100 रुपये भी दिए जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों की जरूरत है। इन पदों के लिए ऑटोमोबाइल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन कर सकते है।

उम्र सीमा- यहां उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होनी चाहिए (1जनवरी 2018 के आधार पर)

सेलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग टेस्ट  और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

नौकरी का स्थान- पश्चिम बंगाल

एप्लीकेशन फीस- यहां आवेदन के लिए 160 रुपये फीस सर्विस चार्ज और 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं, इंटरनेट बैंकिंग का भी अलग से शुल्क वसूला जाएगा।

ऐसे करें आवेदन- यहां आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.pscwbonline.gov.in पर जाकर लॉग इन करके अप्लाई कर सकते है।

प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19-03-2018

ऑफलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 20-03-2018

समयधारा डेस्क