breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

StockMarket-उतार चढ़ाव के बीच बाजार में आई गिरावट

Market Updates In Hindi - सेंसेक्स 61 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 24 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.30am)

stockmarket-news-updates-in-hindi share-bazar-uper

मुंबई (समयधारा):  उतार चढाव के बीच देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था पर खबर लिखे जाने तक बाजार में फिर गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 71 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (10.40am)

वही इससे पहले, सेंसेक्स 61 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 24 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.25am)

डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। जापानी येन के मुकाबले डॉलर सोमवार को 5 दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।

डॉलर इंडेक्स करीब 0.087% की गिरावट के साथ 102.9 पर है। पिछले गुरूवार को डॉलर इंडेक्स ने 101.91 के स्तर के साथ नया निचला स्तर बनाया था।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 174.97 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 57,828.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 62.25 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 17,047.95के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

क्रूड कीमतों में 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। इराक के कुर्दिस्तान से सप्लाई थमने से ब्रेंट का भाव 78 डॉलर के पार निकला ।

stockmarket-news-updates-in-hindi share-bazar-uper

ऑयल मार्केट की नजर बैंकिंग संकट पर भी है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स हल्की गिरावट के साथ 78.10 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.1% की कमजोरी के साथ 72.89 डॉलर प्रति बैरल पर है ।

नेचुरल गैस की प्राइस cap पर कल कैबिनेट मुहर लगा सकती है।

किरीट पारेख कमिटी ने फ्लोर प्राइस 4 डॉलर और साढ़े 6 डॉलर प्रति mmBtu की सिलिंग लगाने की सिफारिश की है।

सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन समेत फर्टिलाइजर कंपनियों को मोटा फायदा होगा । जबकि ONGC, OIL INDIA को बड़ा नुकसान हो सकता हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

Market at pre-open\n:प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रहा है। 

सेंसेक्स 15.13 अंक यानी 0.03% की बढ़त के साथ 57,668.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 17,006.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। US FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है।

बैंक और एनर्जी शेयरों की बदौलत कल अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी । DOW JONES करीब 200 प्वाइंट चढ़ा है लेकिन NASDAQ आधा परसेंट गिरा है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी।

डाओ जोंस पिछले हफ्ते की तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए 0.6% बढ़कर 32,432.08 पर बंद हुआ।

stockmarket-news-updates-in-hindi share-bazar-uper

S&P इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन 0.2% की बढ़त रही और ये 3,977.53 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, नैस्डैक में करीब आधे फीसदी की कमजोरी रही और 11,768.84 पर बंद हुआ। कल छोटे और क्षेत्रीय बैंकों में तेजी रही।

हाल की चुनौतियों से निपटने के लिए पॉलिसीमेकर्स की ओर से उठाए गए सवाल के बाद बाजार के सेंटीमेंट में सुधार दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल

सेंसेक्स-निफ्टी आज भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं।

सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57653.86 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 16985.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

अगल-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी में 0.5-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही।

बेंचमार्क इंडेक्स के विपरीत आज मिड और स्मॉलकैप में कमजोरी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button