साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिससे पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज कंपोजर ( Music-Composer) की जोड़ी राज-कोटि (Raj-Koti) में थोटकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju) उर्फ राज अब इस दुनिया में नहीं रहे।

68 साल के म्यूजिक कंपोजर का रविवार को निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बाथरूम में फिसल गए थे और शॉक की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था।

निधन की खबर सामने आई है। उनके गुजरने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।