नई दिल्ली:Anant-Radhika-Wedding-celebration-today-विश्व के अरबपति उद्दोगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)के छोटे बेटे अनंत अंबानी की अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ आज शुक्रवार 12 जुलाई को(Anant-Radhika-Wedding-celebration-today)है।
देश के सबसे बड़े उद्दोगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने छोटे पुत्र अनंत अंबानी और उनकी होने जा रही जीवनसंगिनी राधिका मर्चेंट की शादी(Wedding of Anant Ambani-Radhika Merchant)का भव्य आयोजन किया है।
अंबानी परिवार ने `10,11 जुलाई को हल्दी और सेरेमनी का कार्यक्रम रखा था और अब आज 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी सात जन्मों के विवाह बंधन में बंधने जा रहे(Anant-Radhika-Wedding-celebration-today)है।
आपको बता दें कि दोनो की सगाई अभी बीते वर्ष ही हुई थी और सगाई समारोह के बाद दो प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन हुआ था,जिसमें देश और विदेश के सभी क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियां,उद्दोगपति और राजनेता भी शामिल हुए थे।
कल ही अनंत(Anant Ambani) और राधिका(Radhika Merchant) की शादी से पहले जो पूजा रखी गई,उसमें भी नामचीन सेलेब्स शामिल हुए।
छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी बनाने में अंबानी परिवार ने पूरी जुगत लगा दी है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी कार्यक्रम 12 जुलाई से 14 जुलाई तक मुंबई के कुर्ला-बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित हो रहे है।
विदेशी और देशी सभी हस्तियां इस शादी की रौनक को दोगुना(Anant-Radhika-Wedding-celebration-today-celebs-reached-Mumbai)करेंगी।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi in Anant Ambani Wedding)भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने जा रहे है।
अनंत-राधिकी की शादी के कार्ड से लेकर खाने की डिशेज से लेकर वैन्यू डेकोरेशन और रिटर्न गिफ्ट तक सबकुछ बेहद आलीशान और खास होगा।
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बॉलिवुड(Bollywood)और हॉलिवुड(Hollywood)के फेमस सेलेब्स भी इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचना शुरू हो गए है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को(Anant-Radhika-Wedding-celebration-today)है और मेहमानों का आना शुरू हो गया है।
इस भव्य शादी में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)और उनके पति निक जोनस(Nick Jonas)समेत देशभर के कई मशहूर चेहरे नजर आएंगे।
दोनों लॉस एंजेलिस से मुंबई(Mumbai)पहुंचे हैं और एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उनके अलावा साउथ सुपरस्टार राम चरण भी एयरपोर्ट पर नजर आए।
उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया(Social Media)पर ट्रेंड कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना के बाहर देखा गया। अंबानी ने उन्हें रिसीव करने के लिए रोल्स रॉयस जैसी शानदार कार भेजी थी।
उन्होंने पैपराजी को पोज दिए। प्रियंका ने भी नमस्ते किया और फिर दोनों कार में बैठकर उस जगह के लिए निकल गए जहां अंबानी परिवार ने मेहमानों के रहने का इंतजाम किया है।
कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि प्रियंका और निक की बेटी मालती कहां हैं! क्योंकि वह से नहीं थी।
सुपरस्टार राम चरण पत्नी और बेटी संग पहुंचे
साउथ सुपरस्टार राम चरण भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उन्हें अपनी पत्नी उपासना और बेटी क्लेन कारा के साथ देखा गया। उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था, इसलिए क्लेन दिखाई नहीं दे रही थी।
अनंत-अंबानी की शादी का असीम जश्न चलेगा तीन दिन तक
अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे। सलमान खान(Salman Khan), शाहरुख खान(ShahRukh Khan), आमिर खान(Aamir Khan), अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), जान्हवी कपूर समेत कई फिल्मी सितारे नजर आएंगे।
12 जुलाई को शादी के बाद 13 को शुभ आशीर्वाद और 14 को वेडिंग सेरेमनी(Anant-Radhika-Wedding-celebration-today)होगी।
फोक सिंगर मामे खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का न्योता मिला है।
मामे खान 12 जुलाई को होने वाली शादी में शिरकत करने के साथ-साथ वहां परफॉर्म भी करेंगे और उन्हें इसके लिए न्यौता जा चुका है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगें।