नई दिल्ली/मुंबई:Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral-आखिरकार अनंत अंबानी(Anant Ambani)और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant)शादी के बंधन में बंध ही गए।
बीती रात 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग(Anant-Radhika Wedding) बहुत ही धूमधाम और आलीशान तरीके से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नामचीन हस्तियों के बीच संपन्न हुई।
अनंत-राधिका की शादी के फोटोज और वीडियोज(Anant-Radhika ki Shadi ke photo-video)सोशल मीडिया पर हैशटैग #AnantRadhikaWedding के साथ ट्रेंड कर तेजी से वायरल हो रहे(Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral)है।
आपको बता दें कि विश्व के अरबपतियों की लिस्ट में शुमार और देश के सबसे अमीर उद्दोगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे है अनंत अंबानी।
बीती रात,शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत अंबानी ने अपनी प्रेमिका और बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए और दोनों विवाह सूत्र में सात जन्मों के लिए बंध(Anant Ambani and Radhika Merchant tie the knot)गए।
राधिका मर्चेंट वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।
इस अवसर पर देश और विदेश के सभी क्षेत्रों की नाम-गिरामी हस्तियां मुंबई अनंत-राधिका की शादी(Wedding of Anant Ambani and Radhika Merchant)में शामिल होने के लिए पहुंची।
अनंत-राधिका की शादी में राजनीतिक हस्तियों से लेकर देश और विदेश के बड़े-बड़े उद्दोगपति,बॉलिवुड-हॉलिवुड और खेल जगत की तमाम शख्सियतों ने शिरकत की।
मुकेश अंबानी ने सभी मेहमानों का दिल खोलकर ग्रैड तरीके से वेलकम किया।
दुल्हन के लिबास में राधिका मर्चेंट बला की खूबसूरत दिख रही है और दुल्हा बने अनंत अंबानी एकदम प्रिंस लग रहे है। दोनों का वेडिंग आउटलुक एक-दूसरे को कॉम्लिमेंट कर रहा है।
राधिका ने आबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन किया ब्राइडल ड्रेस कैरी किया है।
भारतीय हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी का समारोह 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलने वाला है।
शुक्रवार को जैसे ही अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट विवाह के बंधन में बंधे,वैसे ही सोशल मीडिया पर इस हॉट कपल का पहला लुक वायरल हो(Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral)गया।
अनंत और राधिका की शादी के बाद की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल(Anant-Ambani and Radhika Merchant wedding first photo)हुई,जिसमें दोनों कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे है। मांग में सिंदूर लगाएं राधिका अब अंबानी बन गई है।
तमाम फिल्मी हस्तियों ने अंनत अंबानी की शादी में जमकर डांस किया और सभी सजधज कर स्टाइलिश आउटफिट में अंबानी की शादी को अटेंड करने पहुंचे।
अंनत-राधिका की शादी में शामिल हुए सभी सेलेब्स के फोटोज और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे(Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral) है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने सबसे छोटे और लाडले बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट की शादी को यादगार व आलीशान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
आप भी देखें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फोटोज और वीडियो यहां-Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral:
Video Credit:Aurbta.comYT
15 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका का विवाह समारोह
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 जुलाई यानि आज अनंत अंबानी और राधिका की शादी की रिसेप्शन पार्टी,जिसे ‘आशीर्वाद सेरेमनी’ नाम दिया गया है होने जा रही है।
इसमें तमाम फिल्मी सितारों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे।
इसके बाद 14 जुलाई को कंपनी के कर्मचारियों के लिए दावत होगी, 15 जुलाई को आम जनता के लिए दावत होगी.
14 जुलाई रविवार को होने वाली रिसेप्शन पार्टी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस और जियो के शीर्ष अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे.
जबकि 15 जुलाई की पार्टी में अन्य खास और आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. माना जा रहा है कि 15 जुलाई का कार्यक्रम एक तरह से आम जनता के लिए आयोजित किया गया.
शादी समारोह के लिए 100 प्राइवेट जेट का इस्तेमाल
मुंबई के कुर्ला-बांद्रा कॉम्प्लेक्स इलाके में सुक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए है। अनंत राधिका की रॉयल वेडिंग जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई और यहां वीवीआईपी मेहमानों के आने-जाने और सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।
मेहमानों की देश-विदेश के शाही मेहमानों की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी तैनात किए गए.
मेहमानों के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए गए. वहीं पूरे समारोह के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया गया.
अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए मुंबई के सभी नजदीकी होटल जैसे आईटीसी, द ललित और ताज बुक किए.
इससे होटलों में कमरों का किराया 1 लाख रुपये तक महंगा हो गया।
Anant-Radhika-Wedding-Photos-videos-viral