Aryan-Khan-drugs-case-update-NCB-officer-Sameer-Wankhede-removed from-case-investigation
मुंबई: मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस (Mumbai cruise ship drugs case) की जांच में आज शुक्रवार एक नया बड़ा अपडेट हुआ है।
आर्यन खान ड्रग्स केस(Aryan-Khan-drugs-case)की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को अब इस केस की जांच से हटा दिया गया(Aryan-Khan-drugs-case-update-NCB-officer-Sameer-Wankhede-removed-from-case-investigation) है।
अब आर्यन खान सहित ड्रग्स से जुड़े पांच मामलों की जांच एसआईटी(SIT-probe-now) करेगी।
दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स केस(Aryan Khan) में जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी आठ करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप लगे है।
जिनका समय-समय पर खुलासा महाराष्ट्र की मंत्री नवाब मलिक करते रहे है।
इसके साथ ही आर्यन खान केस के एक मुख्य गवाह ने भी एनसीबी जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाएं है।
इसके बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ खुद विभागीय जांच शुरु हो गई है और अब आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच से समीर वानखेड़े को हटा दिया गया(Aryan-Khan-drugs-case-update-NCB-officer-Sameer-Wankhede-removed-from-case-investigation) है।
अब मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में SIT करेगी।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े एक बड़े विवाद के केंद्र में रहे हैं।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आर्यन खान(Aryan Khan) मामले में NCB के गवाह प्रभाकर सैल ने उनके रिकॉर्ड और मामलों को संभालने पर सवाल उठाए।
पिछले हफ्ते आलोचनाओं की झड़ी के बीच NCB ने सार्वजनिक रूप से “त्रुटिहीन सेवा रिकॉर्ड” का हवाला देते हुए वरिष्ठ अधिकारी का समर्थन किया था।
इसके साथ ही एजेंसी ने उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक आंतरिक जांच भी शुरू की थी।
Aryan-Khan-drugs-case-update-NCB-officer-Sameer-Wankhede-removed from-case-investigation