BiggBoss के घर से हुआ पहला एविक्शन..!! नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

बिगबॉस 18 की जमकर चर्चा हो रही है, 'बिग बॉस' में टीवी, साउथ और बॉलीवुड स्टार्स लेकर वकील और राजनेता पहुंचे हैं .

BiggBoss के घर से हुआ पहला एविक्शन, नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

BiggBoss-18-Salman-Khan-Show-Gadharaj-First-Evicted-Contestant 1st-Eviction 

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस 18 (#BiggBoss18) की धमाकेदार शुरुआत हो गयी है l

बॉलीवुड सुपरस्टार भाई जान/सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस-18 (#BB18) पिछले सप्ताह यानी 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक दे चुका है l 

हमेशा की तरह इस शो की जमकर चर्चा हो रही हैl ‘बिग बॉस 18(BiggBoss18)’ में टीवी, साउथ और बॉलीवुड स्टार्स लेकर वकील और राजनेता पहुंचे हैं l 

12 अक्टूबर यानी आज शो का पहला वीकेंड का वार होने वाला है l  सलमान खान शनिवार को घरवालों से रुबरु होंगे l 

इसी बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 18’ से पहला एविक्शन होने वाला है और उस कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है l 

आइए जानते हैं कि ‘बिग बॉस 18’ से पहला एविक्शन किसका होगा l 

आज यानी शनिवार को सलमान खान वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट से रुबरु होंगेl इसके बाद सभी कंटेस्टेंट के एक सप्ताह रिपोर्ट कार्ड पर बात होगीl

अब देखने वाली बात होगी कि किसकी तारीफ होती है और किसकी डांट पड़ती हैl इसी बीच ‘बिग बॉस 18 खबरी’ के इंस्टाग्राम पेज पर शो के पहले एविक्शन को लेकर जानकारी दी गई हैl

इसके मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ से पहले सप्ताह में डंकी यानी गधराज का सफर खत्म होने वाला हैl

इस तरह से ये पहले वीक का एविक्शन होगाl इस एविक्शन को लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैंl बताते चलें कि शो में एक गधे को रखने को लेकर काफी बवाल हुआ थाl

गधराज के एविक्शन पर रिएक्शन दे रहे लोग

‘बिग बॉस 18’ से गधराज के एविक्शन पर लोग रिएक्शन दे रहे हैंl एक यूजर ने लिखा है,

‘बहुत गलत हुआ है, टॉप 5 आना बनता थाl’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये बेचारा बिना नॉमिनेट के एविक्ट हुआl’ एक यूजर ने लिखा है,

‘हम तो सोच रहे थे ये विनर बनेगाl’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बेस्ट कंटेस्टेंट को एविक्ट कर दिया पहले वीक में, ये अनफेयर है ‘बिग बॉस’

ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए समयधारा.कॉम के साथ बने रहिए l

BiggBoss-18-Salman-Khan-Show-Gadharaj-First-Evicted-Contestant 1st-Eviction 

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।