Bollywood actress Priyanka Chopra visited the Chilkur Balaji Temple-बॉलीवुड(Bollywood) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)21 जनवरी,मंगलवार की शाम चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची।
चिलकुर बालाजी मंदिर हैदराबाद(Hyderabad)के बाहरी इलाके चिलकुर में स्थित है। प्रियंका चोपड़ा ने यहां खास प्रार्थना की और उन्होने और उनकी टीम ने पूरी शाम चिलकुर बालाजी मंदिर में बिताई।
चिलकुर बालाजी मंदिर(Chilkur Balaji Temple)में दर्शन की बात खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा(Instagram)पोस्ट के माध्यम से बताई।
उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा कि ‘श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।’
प्रियंका चोपड़ा की चिलकुर बालाजी मंदिर में पूजा-प्रार्थना और दर्शने के फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे(Bollywood actress Priyanka Chopra visited the Chilkur Balaji Temple in Hyderabad pics viral)है।
इस मंदिर के प्रमुख पुजारी रंगराजन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भगवान बालाजी(Balaji) की महिमा और मंदिर के महत्व के बारे में जानकारी दी।
प्रियंका ने मंदिर का इतिहास जानने में समय बिताया और उन्हें शेष वस्त्रम की पेशकश की गई। उनकी टीम ने भी प्रार्थना में हिस्सा लिया। उन्हें फल और प्रसाद दिया गया।
इतना ही नहीं, उन्होंने साउथ के पॉपुलर एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी का शुक्रिया अदा किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने का सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर पर दुपट्टा ले रखा था। एक्ट्रेस की तस्वीरें उनके तमाम चाहने वाले फैंस पसंद रहे है।
अपनी पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा है, ‘ईश्वर की कृपा पर सभी बनी रहे, ओम नमो नारायणाय।’ उन्होंने इस पोस्ट में प्रियंका ने रामचरण की पत्नी को टैग करते हुए शुक्रिया कहा है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं।
इसके बाद लोग कयाबाजी कर रहे हैं कि वह एसएस राजामौली की फिल्म की शुरुआत करने वाली हैं।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म में महेश बाबू(Priyanka Chopra-Mahesh Babu) नजर आएंगे। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के साथ उनके पति निक जोनस(Nick Jonas)और बेटी मालती मेरी नजर नहीं आईं। फैंस कयासबाजी कर रहे हैं कि वह अकेले इंडिया आई हैं।
(Bollywood actress Priyanka Chopra visited the Chilkur Balaji Temple)