48th Happy Birthday Hrithik-Roshan
नयी दिल्ली (समयधारा) : निर्माता/निर्देशक/अभिनेता राकेश रोशन के सुपरस्टार पुत्र ‘ऋतिक रोशन’
जिनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ l उनके जन्मदिन पर आज हम आपको उनके कुछ अनजाने किस्सों के बारे में बताएँगे l
सबसे पहले उनके जन्मदिन पर आज उनकों ढेरों बधाईयाँ l तो सबस पहले बताते है उनकी पहली फिल्म कहो न प्यार है के बारें में l
आप और हम में से कई लोग यह जानते है की ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार है थी l
इस बड़ी वजह ऋतिक रोशन ने ज़ी सिने बेस्ट एक्टर अवार्ड ‘सुपर 30’ की पूरी टीम को किया समर्पित!
पर उससे पहले वह कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके है l
‘आशा’ ‘आप के दीवाने’ ‘आसपास’ ‘भगवान दादा’ आदि फिल्मो में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपना जलवा बिखेरा l
इतना ही नहीं वह शेखर कपूर की फिल्म जिसमे उनके अपोजिट प्रीती जिंटा थी,
48th Happy Birthday Hrithik-Roshan
और फिल्म का नाम था “तारा रम पम पम(Tara Rum Pum Pum) के साथ फ़िल्मी पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले थेl
पर हो न सका और वह अमीषा पटेल के साथ कहो न प्यार है के साथ बड़े पर्दे पर आये और छा गए l
उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में बेस्ट एक्टर के साथ साथ बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड जीता l
अपने फिल्मी करियर में इस सुपरस्टार एक्टर का हर कोई दीवाना हुआ l इनकी एक्टिंग का हर कोई कायल हुआ l
उन्होंने कहो न प्यार है के बाद कई सुपर-डुपर हिट फिल्मे दी जैसे की
- War
- Super 30
- Kaabil
- Dhoom 2
- Krrish
- Jodha Akbar
- Koi Mil Gaya
- Kabhi Khushi Kabhi Gum
- Kaho Na Pyar Hai
- Agneepath
- Zindagi Na Milegi Dobara
- Krissh 3
- Bang Bang
इन फिल्मों सहित कई फ़िल्में जो फ्लॉप भी हुई और हिट या एवरेज भी गयी पर उनके अभिनय की सभी ने तारीफ़ की l
वह न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता है l बल्कि फिल्मों में उनके डांस का हर कोई कायल है l उन्हें बॉलीवुड का माइकल जैक्सन कहा जाता है l
उनके इस बर्थडे की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है l 48th Happy Birthday Hrithik-Roshan
यही नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है, और यह 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी l आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है,
और इस मौके पर यह ऐलान किया गयाl आज ऋतिक रोशन का 48वां जन्मदिन है l
बता दें कि विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है l जिसमें विजय सेतुपती और आर माधवन लीड रोल में नजर आए थे l
जबकि इसके हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे जो विजय सेतुपती ने निभाया था l
आर माधवन पुलिस अफसर बने थे, और यह किरदार हिंदी में सैफ अली खान निभा रहे हैं l