67th National Film Awards 2021:कंगना रनौत को इस साल भी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड,रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार,जानें पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि कंगना रनौत को लगातार चौथी बार इस श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।

67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

67th-national-film-awards-2021-Kangana-Ranaut-Manoj-Bajpayee-receive-Best-Actor-awards-Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award

नई दिल्ली:मनोरंजन जगत में भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(national-film-awards)समारोह का आयोजन सोमवार,25 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया।

इस अवसर पर बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana-Ranaut)को इस वर्ष भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए मिला है।

आपको बता दें कि कंगना रनौत को लगातार चौथी बार इस श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया(Kangana-Ranaut-receive-Best-Actress-National-film-award)है।

67th-national-film-awards-2021-Kangana-Ranaut-Manoj-Bajpayee-receive-Best-Actor-awards-Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award

तो वहीं, हिंदी और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार(Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award 2021) मिला है।

दरअसल, 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) पुरस्कारों का एलान मार्च में ही कर दिया गया था लेकिन इस समारोह का आयोजन आज दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया।

67th-national-film-awards-2021-Kangana-Ranaut-Manoj-Bajpayee-receive-Best-Actor-awards-Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्वंय कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण किया।

आपको बता दें, ये पुरस्कार वर्ष 2019 में बनी फिल्मों के लिए दिए गए है।

67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) समारोह में बॉलिवुड एक्टर मनोज वाजेपयी(Manoj Bajpayee),साउथ के अभिनेता धनुष (Dhanush) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

67th-national-film-awards-2021-Kangana-Ranaut-Manoj-Bajpayee-receive-Best-Actor-awards-Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले कलाकारों की पूरी लिस्ट:(67th-National Film Awards 2021winners-full-list):

-बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore)’ को मिला है।

-बेस्ट एक्टर का अवार्ड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और धनुष (Dhanush) ने अपने नाम किया है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें, कंगना रनौत चौथी बार इस अवार्ड से नवाजी गई हैं।

-अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ में ‘तेरी मिटटी’ गाना सिंगर बी-प्राक (B Praak) ने गाया था। उन्हें इस गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया जाएगा।

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला।

-फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का अवार्ड सिक्किम को मिला है।

-‘एन इंजीनियर ड्रीम (An Engineer Dream)’ फिल्म को गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार मिला है।

-बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड ‘मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम’ को दिया गया है।

-सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘महर्षि’ को, जबकि सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए आनंदी गोपाल को अवार्ड से नवाजा गया है।

67th-national-film-awards-2021-Kangana-Ranaut-Manoj-Bajpayee-receive-Best-Actor-awards-Rajinikanth-gets-Dadasaheb-Phalke-Award

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।