Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par Box Office Collection:महज कुछ ही घंटों में आमिर ने 100 करोड़ ‘सितारे जमीन पर’ बिखेरे

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान ने फैंस को किया खुश,सितारे जमीन पर 100 क्लब में शामिल

नई दिल्ली:Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par Box Office Collection of 4th Day-crossed 100 CR-बॉलिवुड एक्टर आमिर खान(Aamir Khan)की एक्टिंग का कोई मुकाबला नहीं है।

उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है,इसका एक बार उन्होंने फिर से अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर'(Sitaare Zameen Par)के साथ जवाब दे दिया है।

फैंस के दिलों में ‘सितारे जमीन पर’ का क्रेज कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि अपनी रिलीज के चौथे दिन महज कुछ ही घंटों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली।

आपको बता दें कि आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’(Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par)20 जून को रिलीज हुई है और अपनी रिलीज के प्रथम सप्ताह में ही फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है।

अब यह फिल्म अपने वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को ज्यादातर न्यूज पेपर्स ने शानदार रेटिंग दी है।

आमिर खान की सितारे जमीन पर चौथे दिन 100 करोड़ी क्लब में

चूंकि आज 23 जून 2025 को ‘सितारे जमीन पर’ का चौथा दिन था और आज वर्किंग डे में महज कुछ ही घंटो में आमिर खान(Aamir Khan)ने अपनी नई फिल्म को करोड़ी क्लब में शामिल कर दिखाया।

जबकि अधिकतर फिल्में  वीकेंड में जैसी कमाई करती है,वैसी वीकडेज में नहीं कर पाती,लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ इसमें अपवाद निकली और सोमवार को फिल्म की शुरूआती कमाई देखकर लग रहा है कि सितारे जमीन पर मंडे वीकडेज में भी पास हो गई।

‘सितारे जमीन पर’ का 100 करोड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक्टर आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म ने पहले ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 10.7 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा हुआ।

दूसरे दिन 20.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 27.25 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ने वीकेंड में 58.15 करोड़ रुपये कमा लिए।

वहीं, आज यानी चौथे दिन फिल्म ने 6:20 बजे तक 4.56 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 62.71 करोड़ रुपयेकमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है।

 

 

 

3 दिन में ‘सितारे जमीन पर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘सितारे जमीन पर’ को फिल्मीबीट के मुताबिक करीब 90 करोड़ रुपये में बनाया गया है। फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 3 दिन में वर्ल्डवाइड 95.75 करोड़ रुपये कमा लिए।

इसमें अगर आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचती(Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par Box Office Collection of 4th Day-crossed 100 CR)है।

 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही आमिर की ‘सितारे जमीन पर’

छावा, जाट, सिकंदर, स्काई फोर्स और हाउसफुल 5-केसरी 2 को छोड़ दें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है।

अब फिल्म बहुत जल्द इनमें से ज्यादातर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए आगे बढ़ रही है।

 

 

‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल  है ‘सितारे जमीन पर’

आमिर खान-जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म को ‘तारे जमीन पर’ का स्प्रिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है। आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने बहुत अच्छे रिव्यूज दिए हैं और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म को फायदा मिल रहा है।

फेमस लिरिसिस्ट और बॉलीवुड हस्ती जावेद अख्तर ने भी फिल्म को अपने रिव्यू में बहुत बढ़िया फिल्म बताया है। उन्होंने ये भी कहा है कि कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों को दर्शकों में कोई खरीदार नहीं होता।

 

 

 

 

 

 

Aamir Khan’s Sitaare Zameen Par Box Office Collection of 4th Day-crossed 100 CR

(इनपुट एजेंसी से भी)

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l