breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ

भारत में Covid की चौथी लहर की आशंका को क्यों मिल रहा है बल

भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका गहराती जा रही है...

why the fear of fourth wave of covid in india

नयी दिल्ली (समयधारा) : इस समय चीन कोविड की चौथी लहर से एक दो हाथ कर रहा है l वहा इस वजह से पूर्ण कडा लॉकडाउन लगाया गया है l

वही यूरोप और अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में कोरोना ने फिर अपना सर उठाया है l भारत में भी कोरोना की चौथी लहर की आशंका गहराती जा रही है l

जानियें क्यों मिल रहा है कोविड की चौथी लहर को बल…

  • दिल्ली मुंबई जैसे बड़े महानगरों में कोरोना के नए मरीजो का मिलना l
  • लोगों का कोरोना को लेकर लापरवाही बदलना जैसे मास्क लगाने से दुरी बनाना आदि l
  • वैक्सीनेशन/बूस्टर डोस से अब भी  दुरी बनाना l
  • 18 सालों से कम आयु के लोगों का कम वैक्सीनेशन होना l

Delhi कोरोना का कहर जारी,1000 से अधिक कोरोना केस,दो की मौत

यह 4 सबसे बड़े फैक्टर है की भारत में कोरोना की चौथी लहर सर उठाने लगी है l

  • दिल्ली मुंबई जैसे बड़े महानगरों में कोरोना के नए मरीजो का मिलना l

पिछले हफ्ते राजधानी दिल्ली सहित मुंबई में अचानक कोरोना के नए मामलों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है l

why the fear of fourth wave of covid in india

शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के 1,094 नए मामले दर्ज किये गए, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है l

दो लोगों की मौत भी हुई है वही स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव रेट का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में दिन ब दिन पॉजिटिव रेट बढ़ रही है l यह एक चिंता का विषय है l

Delhi में सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य,न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना,निजी कार वालों को छूट

वही दूसरी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना के नए मामलें मिलने शुरू हो गए है l जो एक चिंता का विषय है l 

  • लोगों का कोरोना को लेकर लापरवाही बदलना जैसे मास्क लगाने से दुरी बनाना आदि l

जैसे ही कोरोना के घटने की बात सामने आई लोगों ने मास्क से फिर दुरी बनाना शुरू कर दिया l आलम यह है की अब हर कोई बिना मास्क लगाये टहल रहे है l

why the fear of fourth wave of covid in india

यही वजह है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है l अगर चौथी लहर का ख़तरा कम करना है तो मास्क को पहनना जरुरी है l 

Jokes – सारे पति अपनी खुद की पत्नी को छोड़कर दूसरों की पत्नियों को क्यूं देखते हैं ??

  • वैक्सीनेशन/बूस्टर डोस से अब भी  दुरी बनाना l

Vaccination को लेकर अभी भी कई लोग असमंजस में है l कई लोगों ने अभी तक बूस्टर डोस नहीं लगायी है वही कई लोगों ने दूसरी डोस से भी दुरी बना रखी है l यह सबसे ज्यादा चिंता का विषय है l 

  • 18 सालों से कम आयु के लोगों का कम वैक्सीनेशन होना l

12 से 18 साल के बच्चों में कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर वह उत्साह नजर नहीं आ रहा है,

जो आना चाहिए जिसकी वजह से चौथी लहर में इन आयु वर्ग को कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्यादा ख़तरा बताया जा रहा है l 

वैश्विक आकड़ो की बात की जाए तो चौथी लहर में सबसे ज्यादा खतरा इन आयु वर्ग के लोगों को ही है l 

Breaking News नींबू महंगे होने से भूत, प्रेत, चुड़ैल और भटकती आत्माओं में खुशी…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button