Akshay-Kumar-on-Top-beats-Salman-Khan-in-Ormax-Media-Ranking-list
नईदिल्ली:अक्षय कुमार(AkshayKumar)फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से झूम उठेंगे और सलमान खान(Salman-Khan)फैंस थोड़ा मायूस हो सकते है।
चूंकि एक जगह खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार ने भाईजान सलमान खान को बुरी तरह मात दे दी है।
दरअसल, हम बात कर रहे है बॉलिवुड एक्टर्स के अगस्त महीने की रैंकिंग लिस्ट की।
अभी हाल ही में ऑरमेक्स मीडिया(Ormax Media)ने टॉप 10 बॉलिवुड एक्टर्स की रैंकिंग लिस्ट जारी की है।
चलिए सिलसिलेवार बताते हैOrmax-Media-Top-10-Bollywood-Actors-Ranking-list में कौन टॉप पर रहा और किसकी रैंकिंग गिरी:
Akshay-Kumar-on-Top-beats-Salman-Khan-in-Ormax-Media-Ranking-list:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से इस बार अगस्त की लिस्ट में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) बॉलिवुड के टॉप खिलाड़ी यानि स्टार बनकर उभरे है। जी हां, ऑरमेक्स मीडिया की रैंकिंग में अक्षय कुमार को टॉप पर जगह मिली है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
भले ही शाहरुख खान की हाल में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है,लेकिन इस लिस्ट में शाहरुख ने दूसरा स्थान पाकर बता दिया है कि आखिर क्यों वह इंडस्ट्री के बादशाह है।
सलमान खान (Salman Khan)
इस लिस्ट में सलमान खान तीसरे स्थान पर है। हालांकि राधे की रिलीज के बावजूद भी सलमान खान के स्टारडम में बढ़ोतरी नहीं बल्कि कमी दिखी है। यह बात ऑरमेक्स मीडिया की रैंकिंग से सामने आई है।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर सुपर हीरो ऋतिक रोशन ने इस लिस्ट में चौथी पोजिशन पाई है।
Akshay-Kumar-on-Top-beats-Salman-Khan-in-Ormax-Media-Ranking-list
आमिर खान (Aamir Khan)
अपने परफेक्शन के लिए मशहूर सुपर स्टार आमिर खान ने इस सूची में पांचवा स्थान पाया है। हालांकि उनके भी स्टारडम में कमी दिखाई दी है।
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
अतरंगी फैशन के लिए मशहूर रणवीर सिंह को इश लिस्ट में छठा स्थान मिला है।
वरुण धवन (Varun Dhawan)
फिल्म एक्टर वरुण धवन इस लिस्ट में सांतवें नंबर पर हैं।
Akshay-Kumar-on-Top-beats-Salman-Khan-in-Ormax-Media-Ranking-list
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
कैजुअल लुक और बेहतरीन एक्टिंग के मालिक आयुष्मान खुराना ने दर्शकों का दिल जीता है और इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना को आठवां स्थान मिला है।
जोकि उनके लिए गौरव की बात है। इतने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ दर्शकों ने उन्हें भी शामिल कर लिया है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
सरप्राइजिंग तरीके से इस लिस्ट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हो गए है। शेरशाह की सफलता से दर्शकों के मन में उनके लिए जगह बनी है।
ऑरमेक्स मीडिया की लिस्ट में उन्हें 10वां स्थान मिला है।