बॉलिवुड-हॉलिवुड

Aryan Khan को नहीं मिली जमानत, याचिका ख़ारिज

आर्यन खान(Aryan Khan)को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। वह 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में थे।आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Share

Aryan Khan bail application rejected in drugs case Mumbai

मुंबई:शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan)को जमानत नहीं मिली। उनकी याचिका ख़ारिज हो गई है। उनके साथ अरबाज और मुनमुन की भी जमानत नहीं मिली।

अब आर्यन खान सहित आठ लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुंबई में एक कथित रेव पार्टी में ड्रग्स केस(drugs case)के आरोपों में फंसे एक्टर शाहरुख खान के सुपुत्र आर्यन खान(Aryan Khan)की जमानत याचिका पर आज सुनवाई (Aryan Khan drugs case bail hearing update)हुई।

अब ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत नहीं मिली (Aryan Khan bail rejected in drugs case Mumbai)है।उन्हें जमानत के लिए कल सेशन कोर्ट जाना होगा।

आर्यन खान(Aryan Khan)को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। वह 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में थे।

आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया(Aryan Khan sent to 14 days judicial custody)था।

वहीं,वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में आर्यन की तरफ से दलील दी है कि- ‘मेरे एक खास दोस्त प्रतीक ने मुझे फोन पर बताया था कि मुझे क्रूज ईवेंट पर VVIP के तौर पर इनवाइट किया गया है।

मुझे शायद क्रूज पर ग्लैमर जोड़ने के लिए बुलावा भेजा गया है’। सतीश का कहना है कि ‘जहाज पर 1300 से भी ज्यादा लोग थे लेकिन सिर्फ 8 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया’। 

आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा कि 2 रातों से आर्यन से कोई पूछताछ नहीं की गई है।

फिर कस्टडी और बढ़ाने की मांग क्यों की जा रही है? उन्होंने ये भी कहा कि जब तक मुख्य दोषी नहीं मिल जाते, आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता।

आर्यन खान वापस जेल भेजे गए है।आज दोपहर 1बजे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरु हुई।

हालांकि एनसीबी को आर्यन खान की कस्टडी नहीं(NCB did not get Aryan Khan custody)मिली।

Aryan Khan bail application rejected in drugs case Mumbai

आर्यन खान के साथ सात अन्य आरोपियों को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

NCB आर्यन खान,अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को लेकर कोर्ट में पहुंची।

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी जमानत याचिका दायर की है।

आर्यन खान की बेल पर लेटेस्ट अपडेट यह है कि एनसीबी ने आर्यन खान और उनके साथियों की कस्टडी 11अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की (NCB demands extension of Aryan Khan custody till Oct 11)है।

लेकिन कोर्ट ने कहा कि एनसीबी को पूरा मौका दिया गया है।

आज कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो (Aryan Khan bail application rejected in drugs case Mumbai)गई है।

कोर्ट ने कहा कि अस्पष्ट वजह से नहीं बढ़ा सकते कस्टडी।इसलिए कोर्ट ने आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोर्ट का कहना है कि अब इस मामले में स्पेशल NDPS कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा। 

NCB ने 11 अक्टूबर तक मांगी कस्टडी

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक NCB ने कोर्ट से मांग की है कि आर्यन खान और उनके दोनों साथियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी जाए।

लेकिन कोर्ट ने आर्यन खान की कस्टडी एनसीबी को देने से मना कर दिया और उन्हें 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेज(Aryan Khan sent to 14 days judicial custody) दिया।

एनसीबी ने बताया कि इस केस में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

नया अरेस्ट अचित कुमार का हुआ है जिसे आर्यन खान के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

Aryan Khan bail application rejected in drugs case Mumbai

एनसीबी ने दलील दी है कि अभी और रेड हो सकती हैं और इस वक्त जो गिरफ्तार लोग हैं उनका नए गिरफ्तार किए लोगों से आमना सामना होगा, इसलिए इनकी कस्टडी बढ़ा दी जाए। 

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि पहले गिरफ्तार हुए 8 लोगों के साथ अचित कुमार का आमना सामना होना इस केस की जांच के लिए जरूरी है।

अरबाज मर्चेंट की भी जमानत याचिका

दूसरी ओर अरबाज मर्चेंट के वकील ने जमानत याचिका दायर की है।

साथ ही एक और आवेदन किया है जिसमें जहाज के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की गई है कि क्या एनसीबी ने अरबाज से कुछ बरामद किया है या यह प्लांटेड था।

Aryan Khan bail application rejected in drugs case Mumbai

Riya Sharma