bollywood actor irrfan khan died
मुंबई (समयधारा) : बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी लोकप्रिय बॉलिवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan dies) का बुधवार निधन हो गया।
उनकी आखरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रही l 54 साल की कम उम्र में उनका कैंसर के कारण निधन हो गया l
वह कल से ही मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में ICU में भर्ती थे l
पिछली बार कैंसर को मात देने वाले इरफ़ान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था l
इरफ़ान खान फिल्मों में काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे है l
उनकी मशहूर फिल्मों में मकबूल, लंच बॉक्स, पानसिंह तोमर आदि थी l
साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं l
इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे l
अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर शोक जताया l
उन्होंने ट्वीट किया बस इरफ़ान खान के निधन की खबर मिल रही है .. यह एक सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है .. एक हाथ
एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. एक विशाल ..
प्रार्थना और दुआ करता हूँ l
bollywood actor irrfan khan died
इससे पहले, पिछले दिनों अपनी माँ को खोने के बाद आज बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान को भी अस्पताल में भर्ती किया गयाl
उल्लेखनीय है कि अभिनेता इरफ़ान खान पहले भी कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके है l
हाल में ही उनकी माँ का निधन जयपुर में हुआ था,पर लॉकडाउन के वजह से वह मुंबई से वहां नहीं जा सके l
और आज अचानक उनकी हालत खराब हुई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है l
उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है
Angrezi Medium Full movie download for mobile-कोरोना वायरस के बीच इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम आतिशी कमाई
bollywood actor irrfan khan died