Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint-against-him-share-video
नई दिल्ली:Bollywood एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin-Siddiqui)की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते काफी दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे है और आज फिर से वह सुर्खियों में है।
चूंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने पति और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप करने के गंभीर आरोप लगाएं है और उनके खिलाफ कंप्लेंट फाइल की(Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint-against-him-share-video)है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके खिलाफ अपनी पुलिस कंप्लेंट में आरोप लगाए है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी न सिर्फ उनका रेप करते(Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint) है बल्कि वह उनके बच्चों को भी छिनने की कोशिश कर रहे है।
आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर रो-रोकर अपना दर्द बयां किया है। आप भी देखें ये वीडियो जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनपर रेप करने सरीखे गंभीर आरोप लगाएं(Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint-against-him-share-video)है।
आलिया सिद्दीकी ने रो-रोकर जाहिर किया अपना दर्द
आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर बताया है कि नवाज उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं।यूजर्स सोशल मीडिया पर आलिया सिद्दीकी के आरोपों प
वह इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। आलिया ने बताया है कि नवाज अपने बच्चों की कस्टडी चाहते है। आइए देखते हैं आलिया ने वीडियो में क्या-क्या कहा।
आलिया ने लगाया गंभीर आरोप
आलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर !उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज़ बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई(Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint-against-him-share-video)है।
कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी”
नवाजुद्दीन के लिए कही ये बात
वीडियो में आलिया कहती है कि नवाज ने कल कोर्ट में केस डाला है, जिसमें वह बच्चे की कस्टडी चाहते हैं।
मैं बस आप लोगों से जानना चाहती हूं कि जिसने कभी बच्चों को महसूस नहीं किया है, ना पेट में महसूस किया, न उसके बाद महसूस किया है।
जिसे नहीं पता की बच्चे का डायपर कितने का आता है और डायपर पहनाते कैसे हैं।
उसे ये नहीं पता चला कि बच्चे कब बड़े हो गए, उसे कुछ नहीं पता और बच्चों को मुझसे छीनकर ये बताना चाहता है कि अपने पावर से और क्या दिखाना चाहता है कि वह बहुत अच्छा बाप है।
वो अपने पावर का मिसयूज कर रहा है। अपने पैसे से तुम कितने ही लोगों को खरीद लो, लेकिन तुम मेरे बच्चों को मुझसे नहीं छीन सकते।
Nawazuddin-Siddiquis-wife-aaliya-siddiqui-filed-rape-complaint-against-him-share-video