बॉलिवुड-हॉलिवुड

गुजरे जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्री शशिकला का निधन,बॉलिवुड में शोक की लहर

शशिकला एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी। शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में हुआ था...

Share

Bollywood-veteran-actress-shashikala-passes away

मुंबई: हिंदी फिल्मों की गुजरे जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्री शशिकला (Shashikala) का आज, रविवार 4 अप्रैल को निधन हो गया है।

शशिकला का निधन 88 वर्ष की आयु में हुआ है। उनके अकस्मात निधन की खबर से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर छा गई है।

अभिनेत्री शशिकला के देहांत(Shashikala Dies) पर फैंस से लेकर सेलेब्स और राजनीतिक हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा- “शशिकला नहीं रहीं। वह बॉलीवुड की उस स्वर्णिम शैली से अंतिम एक्ट्रेस थीं। R.I.P. “क्यूं मुझे इतनी खुशी दे दी कि घबराता है दिल …” जितेंद्र सिंह ने इस ट्वीट के साथ ही उनका एक डायलॉग भी शेयर किया है।

शशिकला (Shashikala) ने करीब 100 से ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। शशिकला एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी। शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में हुआ था।

उन्होंने फिल्मों में हीरोइन के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी निभाए थे।

शशिकला की पहली फिल्म ‘जीनत’ थी, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था। शशिकला ने फिल्मों के साथ कई टीवी शो में भी काम किया था।

टीवी सीरियल ‘सोन परी’ में फ्रूटी की दादी का किरदार भी निभाया था। उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता था।

 

Bollywood-veteran-actress-shashikala-passes away

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l