अभी-अभी : सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की वजह आ गई सामने..!

Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

Share

Breaking-News reason-behind-sushant-singh-rajput-suicide

मुंबई (समयधारा) Bollywood : भारत में फिल्मों की चकाचौंध के बीच कई नामीगिरामी सितारों ने अर्श से फर्श और फर्श से अर्श का सफ़र किया है l

आप सभी जानते है की बॉलीवुड के कई नामी सितारे अर्श से फर्श पर आ जाते है l

जब उनका समय नहीं चलता तो उन्हें वह सारे काम करने पड़ते है जो उन्होंने कभी सोचे भी नहीं थे l 

कभी-कभी कई सितारें इन संघर्षों से हार मान कर आत्महत्या कर लेते है l

सुशांत आत्महत्या : 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत, कल रात दोस्तों के साथ थे 

आज मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या कर ली l मुंबई के घर में सुशांत ने फांसी लगाकर खुदखुशी की l

मात्र 34 साल के सुशांत सिंह राजूपत के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट

उन्होंने अपनी मां के लिए डाला था, जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो।

Breaking-News reason-behind-sushant-singh-rajput-suicide

3 जून को हुए इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी मां की एक तस्वीर लगाई थी।

sushant-suicide who-was-in-depression-for-6-months-was-with-friends-last-night, सुशांत आत्महत्या : 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत, कल रात दोस्तों के साथ थे
sushant-suicide who-was-in-depression-for-6-months-was-with-friends-last-night, सुशांत आत्महत्या : 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत, कल रात दोस्तों के साथ थे

इसके साथ लिखा था, धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुए सपने खुशियां और ला रहे हैं।

वहीं एक जल्द बीतने वाली जिंदगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #मां’

Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या 

bollywood-breaking-actor-sushant-singh-rajput-commits-suicide, Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

अब बात करते है उनकी मौत की वजह की अभी तक उनके मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है l

सही वजह उनके मौत की पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आयेगी l आप उनकी मौत की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे समयधारा से l 

उनकी माँ की 2002 में मौत हो गयी थी l वही चार दिन पहले उनके मैनेजर की भी मौत हो गयी थी l

Breaking-News reason-behind-sushant-singh-rajput-suicide

इससे पहले,  

अभी अभी खबर मिली है की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर ली है l 

नौकर ने पुलिस को फ़ोन पर दी जानकारी l  बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है l 

सुशांत सिंह राजपूत 6 महीने से डिप्रेशन में थे l उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड सन्न हो गया है l

सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से कम समय में बहुत ही अच्छी पहचान बना ली थी l

bollywood-breaking-actor-sushant-singh-rajput-commits-suicide, Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

गौरतलब है की zee tv के पोपलुर शो पवित्र रिश्ता से वह फेमस हुए थे l उन्होंने धोनी की बोयोग्राफी में भी काम किया था l 

उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी l 

सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में दिखाई दे चुके हैं।

उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बता दें कि बीते दिनों उनकी मैनेजर दिशा की मौत हुई है।

Breaking-News reason-behind-sushant-singh-rajput-suicide

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।