Breaking News – Shahrukh Khan’s son Aryan arrested NCB custody for 1 day
मुंबई (समयधारा) : अभी-अभी मुंबई में NCB ने ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के पूत्र आर्यन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया l
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) ने मुंबई में शनिवार को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के दौरान,
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सहित कई लोगों को हिरासत में लिया था।’
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, अब रविवार को एनसीबी ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, एनसीबी की तरफ से अरेस्ट मेमो रिलीज किया गया है। इसमें बताया गया है कि क्रूज से क्या-क्या बरामद किया गया है।
एनसीबी ड्रग्स केस में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उसमें आर्यन खान के अलावा ऐक्टर अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धामेचा शामिल हैं।
एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान को ड्रग्स कंजम्पशन के मामले में गिरफ्तार किया है।
एनसीबी ने एनडीपीएस सेक्शन 27 के तहत गिरफ्तार किया है।
रेव पार्टी में शामिल होकर ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को मेडिकल के लिए ले जाया गया।
Breaking News – Shahrukh Khan’s son Aryan arrested NCB custody for 1 day
तीनों की मेडिकल जांच पूरी होने के बाद एनसीबी ऑफिस वापस लाया गया है।अब रविवार की शाम को तीनों की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी।
एनसीबी जोनल यूनिट मुंबई के सुप्रिडेंट विश्व विजय सिंह की तरफ से अरेस्ट मेमो जारी किया गया है।
इसमें बताया गया है कि एनसीबी की टीम ने क्रूज से कोकीन 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएम की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये कैश जब्त किया गया है।
आर्यन खान के अरेस्ट मेमो में उन पर ड्रग्स का सेवन करने से लेकर ड्रग्स खरीदने के भी आरोप हैं।
शाहरुख खान के दो मैनेजर्स और वकील किला कोर्ट पहुंचे हैं। दरअसल, शाम 7 बजे पेशी होनी है।
उधर, क्रूज ऑपरेटर को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
ऑपरेटर ने पूछताछ के बाद दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ क्रूज के ऑपरेटर हैं और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
(इनपुट एजेंसी से भी)