Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital still stable
मुंबईः कल सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था l
खबर लिखे जाने तक अभी भी उनकी हालत स्थिर है l
इससे पहले,
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता दिलीप कुमार फिर से अस्तपताल में भर्ती हो गए है।
सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया(Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital) है।
98 वर्षीय बॉलिवुड एक्टर दिलीप कुमार लंबे समय से अस्वस्थ(Dilip Kumar Health)है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल दिन में जब उन्हें लगातार ऐसा हो रहा था तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार(Dilip Kumar)को जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो डॉक्टर ने उनके फेफड़ों की तुरंत जांच की। इस जांच में प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला ।
Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital still stable
इसी के कारण दिलीप कुमार के फेफड़ों के नजदीक तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिस वजह से वो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे।
डॉक्टरों के अनुसार, प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।हालांकि वह डिस्चार्ज कब होंगे,इस विषय में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। डॉक्टर्स लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे है।
यह अस्पताल कोविड-19 केंद्र नहीं है।
अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया,‘‘उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद कल दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया(Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital still stable )गया।
उनकी उम्र और हाल में ही अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। अभी फिलहाल वह ठीक हैं।
वह गहन चिकित्सा विभाग (ICU) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं।”
गौरतलब है कि इसी महीने 6 जून को भी उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब वो बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाए गए थे।
कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद 11 जून को वो डिस्चार्ज हो गए।
अब फिर से उनके फेफड़े के बाहरी प्लयूरल में तरह पदार्थ जमा हो गया है। साथ ही उनके शरीर में हेमोग्लोबिन का स्तर भी थोड़ा कम है।
वैसे तो उनके परिवार ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो अभी आईसीयू में हैं।
हालांकि दिलीप कुमार की सेहत(Dilip Kumar health update) से संबंधित जानकारी उनकी पत्नी और बीते जमाने की अभिनेत्री सायरा बानों अक्सर फैंस को सोशल मीडिया पर देती रहती है।
इस समय भी फैंस दिलीप कुमार की दीर्घायु और शीघ्र स्वास्थ होने की कामना कर रहे है।
Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital still stable
बता दें बीते वर्ष, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था।
जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की थी।
(इनपुट एजेंसी से भी)