बॉलिवुड-हॉलिवुड

Don 3: झूम उठे शाहरुख खान के फैंस,फरहान अख्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम किया शुरू

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की साथ में फोटोज वायरल करके भी फैंस अनुमान लगा रहे है कि शायद इस बार डॉन 3 में दोनों पूर्व डॉन का जलवा देखने को मिलेगा।

Share

Don 3-ShahRukh-Khan-fans-excited-as-Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script

शाहरुख खान(ShahRukh Khan)के फैंस सोशल मीडिया पर खुशी से झूम रहे है। किसी अवॉर्ड के कारण नहीं बल्कि डॉन3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है,जिसके चलते फैंस ट्विटर पर हैशटैग #DON3 ट्रेंड कर रहे है।

दरअसल,मीडिया सोर्सेज के हवाले से खबर आ रही है कि फरहान अख्तर(Farhan Akhtar)ने आखिरकार डॉन3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया(Don 3-ShahRukh-Khan-fans-excited-as-Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script)है।

आपको बता दें कि अभी हाल में ही निर्माता रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर की एक फोटो शेयर की थी।उन्होंने कंफर्म किया था कि फरहान अख्तर बतौर लेखक काम में जुट गए है।

अब फैंस को उम्मीद है कि फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3‘ पर का्म शुरू कर दिया है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के डॉन 3 में होने के कयास लगाने भी शुरू कर दिए है।

Don 3-ShahRukh-Khan-fans-excited-as-Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script

इतना ही नहीं, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)की साथ में फोटोज वायरल करके भी फैंस अनुमान लगा रहे है कि शायद इस बार डॉन 3 में दोनों पूर्व डॉन का जलवा देखने को मिलेगा।

शाहरुख खान के फैन्स लंबे समय से उनकी आने वाली फिल्म के इंतजार में हैं। यूजर्स फरहान अख्तर को टैग कर ‘डॉन 3‘ का अपडेट पूछने लगे। इस बीच अब फिल्म को लेकर एक खुशखबरी आई।  

 

 

 

 

 

 

‘डॉन 3’ को लेकर अपडेट

दरअसल, फरहान अख्तर ने काफी पहले फिल्म ‘जी ले जरा‘ की घोषणा की थी। फिल्म में 3 एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट होंगी। अभी तीनों के डेट्स एक साथ नही मिल पा रहे हैं।

वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फरहान ने ‘डॉन 3‘(Don3) की स्क्रिप्ट पर काम करने का फैसला लिया है और वह इसमें जुट गए(Don 3-ShahRukh-Khan-fans-excited-as-Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script) हैं।

 

 

 

 

 

 

 

अभी शाहरुख को नहीं सुनाई कहानी

फिल्म के करीबी एक सूत्र ने बताया, ‘डॉन एक ऐसा विषय है जो एक्सेल (प्रोडक्शन कंपनी) में सभी के करीब है। टीम पिछले कुछ समय से डॉन 3 पर विचार कर रही है लेकिन कहानी में नएपन को लेकर इसे बार-बार पीछे छोड़ दिया जाता है लेकिन टीम को आखिरकार एक ऐसा विचार मिल गया है जो रोमांचक है और फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाएगी। फरहान ने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है। एक बार स्क्रीनप्ले लॉक हो जाए तो और वह अपने डॉन उर्फ एसआरके को कहानी सुनाएंगे।‘

 

 

 

फिल्म का आइडिया कमाल का

सूत्र ने आगे बताया, ‘डॉन 3 अभी शुरुआती स्तर पर है। फिल्म इस पर निर्भर करेगी कि इसका स्क्रीनप्ले कैसा होता है। लेकिन हां फरहान ने ‘डॉन 3‘ की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया (Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script)है।

पिछली कुछ कोशिशों से अलग इस बार का आइडिया कमाल का है। हर कोई इस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत दे रहा है।‘

बता दें कि ‘डॉन 2‘ दिसंबर 2011 में आई थी। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं। जबकि ‘डॉन‘ 20 अक्टूबर 2006 में सिनेमाघरों में आई।

 

Don 3-ShahRukh-Khan-fans-excited-as-Farhan-Akhtar-starting-work-on-Don-3-script

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।