breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Hurry Up…! 694 का Cylinder मात्र 194 रुपये में, यहाँ से करें जल्दी बुक

महंगे सिलिंडर से मिलेगा आपको छुटकारा पायें 70 फीसदी से ज्यादा फ़ायदा

Paytm new blast book a cylinder for just Rs 194

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है l 

कोरोना काल में कई लोगों की जॉब भी चली गयी तो कई लोगों की इनकम भी कम हुई है l 

ऐसे में घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है l ऐसे में अगर आपको आपके रसोई की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु

यानि सिलिंडर पर अगर 100 नहीं 200 नहीं 300 नहीं बल्कि 500 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट मिल जाएँ तो और क्या चाहिए l 

डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) बुक कराने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है।

Paytm new blast book a cylinder for just Rs 194

Paytm ऐप से LPG cylinder बुक कराने पर यूजर्स को 500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

यानी Paytm से आप 694 रुपये का एलपीजी सिलेंडर केवल 194 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस तरह से बुक करवा सकते है PAY TM से गैस सिलिंडर बुक 

  •  Paytm ऐप के होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें।
  •  इसके बाद बांईं तरफ बने कॉलम में Recharge and Pay Bills को सिलेक्ट करें।
  •  इसके बाद Book a Cylinder आइकन पर टैप करें।
  • इस स्टेप के बाद आपको अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करना होगा। यहां आपको तीन विकल्प भारत गैस (Bharat Gas), इंडियन गैस (Indian Gas) और एचपी गैस (HP Gas) दिखाई देंगे।
  •  गैस प्रोवाइडर का चयन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करनी होगी।Paytm new blast book a cylinder for just Rs 194
  •  इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको गैस सिलेंडर के लिए लिया जाने वाला शुल्क दिखाई देगा।
  • गैस बुक करने से पहले प्रोमोकोड में FIRSTLPG टाइप करें, प्रोमोकोड नहीं डालने पर ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।

हालांकि, 500 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

इस ऑफर का लाभ यूजर 31 दिसंबर, 2020 तक उठा सकते हैं। आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी के लिए पेटीएम ने

भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ करार किया है।

अपना यूजर बेस बढ़ाने और इस सर्विस के प्रमोशन के लिए ही कंपनी यह नया कैशबैक ऑफर लेकर आई है।

Paytm new blast book a cylinder for just Rs 194

Paytm से पहली बार गैस सिलेंडर बुक कराने पर ही 500 रुपये कैशबैक का फायदा मिल रहा है।

हालांकि, पहले यूजर्स को सिलेंडर के लिए 694 रुपये ही चुकाने होंगे, 500 रुपये का कैशबैक पेटीएम अकाउंट में वापस आएगा।

अगर यूजर ने KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है या अपनी मासिक वॉलेट सीमा पार कर गए हैं, तो गिफ्ट वाउचर में कैशबैक मिलेगा।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button