Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry-बॉलिवुड(Bollywood) एक्टर और राजनेता सनी देओल(Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल(Ameesha Patel) एक बार फिर से दर्शकों के बीच गदर(Gadar)मचाने आ रहे है।
दोनों की नई अपकमिंग फिल्म-गदर 2 का ट्रेलर 26 जुलाई 2023 रिलीज(Gadar-2-trailer-out)होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फैंस सनी देओल को फिर से तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड (Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry)है।
‘गदर 2’ के ट्रेलर को देखकर दोनों के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहें और एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे है।
फिल्म के पहले पार्ट ‘गदर’ की ही तरह ‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने की भविष्यवाणी फैंस ने अभी से कर दी है।
‘गदर 2’ के रिलीज ट्रेलर में तारा सिंह बने सनी देओल के डायलॉग दर्शकों को दीवाना बना रहे(Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry)है।
गदर 2(Gadar 2)के ट्रेलर में दिख रहा है कि तारा सिंह उर्फ सनी देओल(Sunny Deol)एक बार फिर से पाकिस्तान पहुंच चुके है लेकिन इस बार वह सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तानियों की बैंड बजाने वाले है।
गदर 2 के पावरफुल डायलॉग अभी से फैंस के माइंड पर छा गए है।गदर 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही कुछ ही मिनटों में हजारो व्यूज और लाइक्स झटक लिए।
फैंस एक से बढ़कर एक कॉमेंट करके गदर 2 की सक्सेस की भविष्यवाणी कर रहे है।
गदर 2 के ट्रेलर पर फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनयकृत गदर 2 का ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सनी का एक्शन और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को उत्साहित कर रहा है। इसी का नतीजा है कि ट्रेलर देखकर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry)है।
एक यूजर ने ट्रेलर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘रोंगटे खड़े हो गए..’ दूसरे ने लिखा – ‘कुछ देर के लिए दिमाग सुन हो गया..ये फिल्म फिर नया इतिहास बनाएगी..’ किसी ने ये भी कहा कि ये फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
इसके अतिरिक्त एक यूजर्स ने फिल्म के डायलॉग को लिखते हुए कहा – ‘क्या बात है सनी सर ,, रोंगटे खडे हो गए…कटोरा लेके खड़े रहोगें भीख भी नही मिलेंगी..’
एक और यूजर ने लिखा – ‘जबरदस्त सनी सर ग़दर मचा देंगे 11 अगस्त को सिनेमा में…!!’ एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि, ‘शेर आ रहा है..’
आपको बता दें कि गदर फिल्म का पार्ट 2 है-गदर 2. इस फिल्म में भी सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना की भूमिका में दिखाई(Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry) देंगे।
बस इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने लाडले बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान की जमीं पर पैर रखेंगे और गदर मचाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गदर 2 का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है और साथ ही सनी देओल भी ट्रेंड कर रहे है।
फैंस इस बार सनी और उनके बेटे के एक्शन और डायलॉग डिलीवरी से खासे एक्साइटेड हो गए है। हालांकि कुछ ने गदर 2 के ट्रेलर की रिलीज पर सनी देओल की पाकिस्तान को लेकर दी गई प्रतिक्रिया पर जबरदस्त रिएक्शन भी दिया।
एक यूजर ने लिखा कि, ‘इसबार बाप बेटे की जोड़ी धमाल मचाने वाली है.’ दूसरे ने लिखा – ‘ऐसा ट्रेलर मैंने पहले कभी नहीं देखा..ये अमेजिंग है। ‘
गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल के अभिनय से सजी ‘गदर 2’ 11 अगस्त(Gadar 2 release date) को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
इसमें सनी और अमीषा के साथ सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा सहित कई नए चेहरे अपने अभिनय का जादू (Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry)बिखेरेंगे।
यहां देखें फिल्म गदर 2 का ट्रेलर – Gadar 2 Trailer Out
Gadar-2-trailer-out-fans-excited-sunny-deol-Ameesha Patel-chemistry