बॉलिवुड-हॉलिवुड

जो लोग सलमान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखतें है वो मेरी फ़िल्में न देखें : नसीरुद्दीन शाह

Happy BirthDay पद्मश्री-पद्मभूषण नसीरुद्दीन शाह.

Share

happy birthday Naseeruddin Shah know filmy careers biography everything

मुंबई (समयधारा) : 20 जुलाई 1950 को जन्में बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक नसीरुद्दीन शाह का मंगलवार को जन्मदिन है l

भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें  पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया हैl

70 साल के इस बॉलीवुड एक्टर को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता हैl 

बॉलिवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह फेफड़ों में निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती

उन्होंने नाटक से लेकर फिल्मों तक सभी में अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी की वह पात्र जिवंत हो उठेl 

उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में कई नाम आते है l जैसे कि 

  • जाने भी दो यारो (Jaane Bhi Do Yaaro)
  • स्पर्श (Sparsh)
  • मोहन जोशी हाजीर हो! (Mohan Joshi Hazir Ho!)
  • मिर्च मसाला (Mirch Masala)
  • अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है (Albert Pinto Ko Gussa Kyon Ata Hai)
  • त्रिकाल (Trikal)
  • भवानी भवई (Bhavni Bhavai)
  • जुनून (Junoon)
  • मंडी (Mandi)
  • निशांत (Nishant)
  • आक्रोश (Aakrosh)
  • अर्ध सत्य (Ardh Satya)
  • कथा (Katha)

इन फिल्मों के अलावा उन्होंने कई यादगार फिल्मों और नाटकों में अभिनय किया है।

happy birthday Naseeruddin Shah know filmy careers biography everything

बात अगर पुरुस्कारों की हो तो उन्होंने कई पुरुस्कार अपनी झोली में डाले l

  • तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
  • तीन फिल्मफेयर पुरस्कार
  • वेनिस फिल्म समारोह में एक पुरस्कार प्रमुख है l

अपने अभिनय करियर में उन्होंने कई मल्टीस्टार फिल्मों में भी काम किया है l

उनकी 100वीं फिल्म मोहरा थी जिसमें उन्होंने खलनायक का पात्र अदा किया था जो काफी चर्चित हुआ l 

फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई l वही क्रिकेटर विराट कोहली को भी उन्होंने नहीं छोड़ा l

उन्होंने विराट कोहली को दुनिया का सबसे खराब व्यवहार करने वाला क्रिकेटर बताया।

नसुरुद्दीन शाह को उनके सह-अभिनेता व सहयोगी अनुपम खेर की आलोचना के लिए भी जाना जाता है l 

भारत सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने वाले अनुपम खेर के विचारों की आलोचना करने के बाद

मीडिया द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया, उन्हें एक जोकर और चाटुकार कहा गया।

जब बात होती है उनकी पर्सनल लाइफ की तो 1970 के दशक में  शाह ने सम्मानित चरित्र अभिनेत्री,

दीना पाठक की बेटी रत्ना पाठक से उन्हें प्यार हो गया। 1970-80 के दशक के दौरान,

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने मिर्च मसाला और द परफेक्ट मर्डर सहित कई फिल्मों में साथ में अभिनय किया।

वे कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, जबकि शाह ने मनारा को तलाक देने के लिए जरूरी मेहर को एक साथ रखा।

अंततः 1982 में शाह और पाठक की शादी हो गई। अपनी दूसरी शादी से, शाह के दो बेटे इमाद और विवान हैं,

दोनों ही महत्वाकांक्षी अभिनेता हैं। यह कपल हीबा, इमाद (Imaad)  और विवान (Vivaan)  के साथ मुंबई में रहता है।

Riya Sharma