HBD-sara-ali-khan-birthday-special-a-journey-from-fat-to-fit
नई दिल्ली:BTownकी ग्लैमर्स एक्ट्रेस और बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान(Sara-ali-khan)आज 26वां जन्मदिन मना रही है।
जी हां,आज,12अगस्त 2021 को सारा का जन्मदिन है। सारा का जन्म 12अगस्त1995 को पटौदी परिवार में हुआ था।
सारा सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी व बॉलिवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी है ।
सारा अली खान को उनके जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाईयां सोशल मीडिया पर फैंस लगातार (Happy Birthday Sara Ali Khan) दे रहे है और उनके सफल फिल्मी करियर और जिंदगी में खुशी की कामना कर रहे है।
वैसे सारा अली खान कुछ ही साल पहले बॉलिवुड(Bollywood) में अपनी किस्मत आजमाने आई है लेकिन उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने कम नहीं है।
बतौर स्टार किड सारा अली खान(Sara Ali Khan) के लिए बॉलिवुड में पैर रखना आसान बिल्कुल नहीं था,चूंकि एक समय ऐसा भी था,
जब सारा स्टार किड की तरह बिल्कुल नहीं दिखती थी बल्कि वह मोटी सी एक आम लड़की नजर आती(HBD-sara-ali-khan-birthday-special-a-journey-from-fat-to-fit) थी।
जी हां, आज की फिट एंड ग्लैमर्स सारा किसी वक्त पर एकदम फैट और साधारण सी दिखती थी। तो फैट से फिट होने का सफर आखिर सारा अली खान ने कैसे तय किया ?
अगर आप भी जानना चाहते है तो चलिए आज सारा अली खान के जन्मदिन पर बताते है उनकी जिंदगी से जुड़ा ये खास किस्सा:
HBD-sara-ali-khan-birthday-special-a-journey-from-fat-to-fit
सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के अपोजिट फिल्म केदारनाथ से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल निकली और इसके बाद उनकी फिल्म सिंबा भी हिट हुई। इसमें एक्टर रणवीर सिंह के साथ उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई।
इन फिल्मों के बाद से बॉलिवुड में सारा अली खान की एक्टिंग लोगों की नजरों में आ गई और सारा ने साबित कर ही दिया कि एक्टिंग तो उनके खून में है।
पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह(Amrita Singh) के एक्टिंग स्किल सारा में देखने को मिले। लेकिन एक्ट्रेस बनना सारा अली खान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था,चूंकि अपने इस सपने की दुश्मन वह खुद थी।
जी हां, सुनकर आपको अजीब लगेगा लेकिन यह सच है। दरअसल, एक समय सारा अली खान का वजन 96 किलो था। इतना ही नहीं, उन्हें PCOD यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम था।
यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें महिलाओं का मेंस्टुअल साइकल बिगड़ने की वजह से ओवरी में एक्स्ट्रा एग्स इकट्ठा हो जाते हैं, जो सिस्ट में बदल जाते हैं। यदि ऑपरेशन करके इन्हें हटा भी दिया जाए तो ये फिर से आ जाते हैं।
अपने एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के ‘पू’ किरदार को देखकर ही उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया।
तब शायद उन्हें पता भी नहीं रहा होगा कि एक दिन करीना कपूर उनकी जिन्दगी में सौतेली मां के तौर पर जुड़ जाएंगीं।
दरअसल,करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) सारा अली खान के पिता और एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की दूसरी बीवी है।
सारा अली खान ने बॉलिवुड में काम करने का सपना तो देख लिया,लेकिन मोटापा इस सपने में बाधा बन गया।
इसके बाद कॉलेज के सेकेंड ईयर में सारा ने हीरोइन बनने के लिए मोटापा कम करने का फैसला किया।
सारा के साथ 96 किलो का वजन और साथ में PCOD सिंड्रोम दो सबसे बड़ी चुनौती थी एक्ट्रेस बनने की राह में।
इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता है।
लेकिन फिर सारा ने ठान लिया था। सारा ने अपने लाइफस्टाइल को पूरी तरह चेंज कर दिया।उन्होंने अपना फेवरेट पिज्जा, बर्गर जैसी चीजे छोड़ दी और सलाद खाना शुरू कर दिया।
टाइट वर्कआउट, डाइट कंट्रोल के साथ सारा अली खान ने घंटो जिम में पसीना बहाना स्टार्ट कर दिया। उनकी मेहनत रंग लाई और महज चार महीनों में सारा अली खान ने अपना 30 किलो वजन कम कर लिया।
सारा अली खान ने कंट्रोल डाइट और वर्कआउट के सहायता से अपने 96 किलो के वजन को 55 किलो कर दिया।
समयधारा की ओर से सारा अली खान को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes Happy Birthday Sara Ali Khan!
HBD-sara-ali-khan-birthday-special-a-journey-from-fat-to-fit