ग्लैमर्स Hina Khan ने हॉट अंदाज में किया ‘परम सुंदरी’ डांस,इंटरनेट पर लगी आग

हिना खान (Hina Khan) ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें हिना खान बहुत हॉट और ग्लैमर्स दिख रही है।हिना खान के वायरल डांस वीडियो को देखकर इंटरनेट पर पूरी तरह आग लग गई है।

हिना खान परम सुंदरी डांस वीडियो वायरल

Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari

नई दिल्ली:टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस हिना खान(Hina Khan) उन एक्ट्रेसेज में से एक है जो सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

फिर बात चाहे उनकी पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की। हिना खान हमेशा अपने फैंस के टच में रहती है।

हिना खान (Hina Khan) ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें हिना खान बहुत हॉट और ग्लैमर्स दिख रही है।हिना खान के वायरल डांस वीडियो(Hina-Khan-viral-dance-video)को देखकर इंटरनेट पर पूरी तरह आग लग गई है।

फैंस उनके अंदाज और ग्लैमर रूप व डांस मूव्स के कायल हो गए है।

 

हिना ने किया कृति सेनन के गाने ‘परम सुंदरी’ पर डांस 

Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari

हिना खान ने अपने वायरल डांस वीडियो(Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari)में बॉलिवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के गाने ‘परम सुंदरी’ पर डांस किया है।

इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) अपनी खूबसूरत और हॉट अंदाज को दिखा रही है।

आप भी देखें हिना के डांस का वायरल वीडियो:

Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari:

इस वीडियो में हिना खान अपना मेकअप और टैटू फ्लॉन्ट करती हैं और इसके बाद वह अपना टोन्ड फिगर कैमरा के आगे दिखाती हैं। उनके इस वीडियो पर बेहिसाब व्यूज आए हैं।

 

 

हिना खान के हॉट अंदाज और ग्लैमर्स रूप पर फिदा फैंस

Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान (Hina Khan) ने कैप्शन में लिखा, ‘शॉट्स के बीच में टाइम पास करते हुए।’

वीडियो को कुछ ही घंटों में ढेरों लाइक्स मिल गए हैं और कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने हिना खान (Hina Khan) के अंदाज की तारीफें की हैं।

कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने हिना खान (Hina Khan) को बॉम्ब कहा है तो किसी ने कहा है कि वह खूबसूरती से ओवरलोडेड हैं।

गौरतलब है कि हिना खान (Hina Khan) रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के बाद से किसी भी छोटे पर्दे के प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं।

फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ने अब तक कई फिल्में की हैं जिन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

बीते दिनों वह विशलिस्ट और लाइन्स सरीखी फिल्मों में काम करती दिखी थी।

 

Hina-Khan-viral-dance-video-on-song-param-sundari

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।