बॉलिवुड-हॉलिवुड

Juhi Chawla बनी आर्यन खान की जमानती,फिर भी कल होंगे रिहा,जानें वजह

भले ही जूही चावला ने आर्यन खान की रिहाई के लिए लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है,लेकिन फिर भी आर्यन खान आज भी जेल से बाहर नहीं निकल सकें।

Share

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

मुंबई:ड्रग्स केस के आरोपों में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan-Khan) 3 अक्टूबर से जेल में बंद है।

उन्हें कल मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है और एक्ट्रेस जूही चावला(Juhi Chawla) आज आर्यन खान की जमानती बनी है।

भले ही जूही चावला ने आर्यन खान की रिहाई के लिए लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली(Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail)है,लेकिन फिर भी आर्यन खान आज भी जेल से बाहर नहीं निकल सकें।

जी हां, जूही चावला के जमानती बनने के बावजूद भी आर्यन खान (Aryan Khan in jail) को शुक्रवार की रात भी  जेल में ही बितानी होगी।

आपको बता दें कि आर्यन खान(Aryan Khan)की जमानत के कागज कानूनी प्रक्रिया के तहत शाम 5.30 बजे तक आर्थर रोड जेल पहुंचने थे,लेकिन यह कागजी प्रक्रिया समय रहते पूरी नहीं हो सकी।

इसलिए आर्यन खान आज भी आर्थर रोड जेल से बाहर नहीं आ सकें और अब आर्यन खान कल यानि शनिवार को ही जेल से बाहर आ(Aryan Khan release tomorrow)सकेंगे।

 

आर्यन खान आज रात भी रहेंगे जेल में 

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

जमानत के कागज समय रहते पेटी तक नहीं पहुंच पाने के चलते आर्यन खान (Aryan Khan) को आज और जेल में ही रहना होगा।

बता दें कि आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले में एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) जमानती बनी हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ तमाम सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं जूही चावला (Juhi Chawla) जमानती बनने के लिए कोर्ट पहुंची थीं।

सेशंस कोर्ट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की चार गाड़ियों का काफिला पहुंचा जिसमें SRK की रेंज रोवर भी थी।

 

एक्ट्रेस जूही चावला बनीं हैं आर्यन खान की जमानती

आर्यन खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत मिली(Aryan Khan granted bail by Mumbai high court) है।

आर्यन खान के लिए एक्ट्रेस जूही चावला जमानती भरी है और उन्होंने ही एक लाख रुपये का बॉन्ड भरा है।

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

-कोर्ट ने जिन शर्तों पर आर्यन खान को जमानत दी है,उनमें कहा गया है कि वह देश के बाहर नहीं जा सकेंगे।

-एनसीबी जब भी उन्हें बुलाएंगी तो जांच में शामिल होना होगा। NCB ऑफिस में हर शुक्रवार को 11 से 2 जांच में शामिल होना होगा।

-जमानत के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) मीडिया और सोशल मीडिया पर केस के बारे में बात नहीं कर सकते।

-आर्यन खान को अपना पासपोर्ट सिरेंडर करना होगा और दोबारा ऐसा नहीं करने सरीखी शर्तें जमानत में जोड़ी गई है। 

-एनडीपीएस कोर्ट में पहुंचने पर आर्यन खान के वकील ने जज से कहा, ‘सर मैं जमानती के तौर पर जूही चावला को पेश कर रहा हूं।’

इसके बाद जूही चावला विटनेस बॉक्स में आती हैं। जज के पूछने पर वह अपना नाम जूही चावला मेहता बताती हैं।

इस पर जज पूछते हैं कि आप किसकी जमानत ले रही हैं तो जूही चावला ने कहा कि आर्यन खान की जमानत ले रही हूं।

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

इस पर शाहरुख खान के वकील ने कहा कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं क्योंकि दोनों परिवार पेशेवर तौर पर जुड़ाव रखते रहे हैं।

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि हमें हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी मिल गई है। हम सभी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि आर्यन खान आज या कल तक ही रिहा हो जाएं।

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

जूही-शाहरुख के संबंध है प्रगाढ़
कोर्ट ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)के बेटे के सामने दूसरे आरोपियों से संपर्क नहीं करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की भी शर्त रखी है।

अब बात करें जूही चावला (Juhi Chawla) की तो उनके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के परिवार के साथ काफी करीबी संबंध रहे हैं न सिर्फ वर्क फ्रंट पर बल्कि पारिवारिक तौर पर भी दोनों का उठना-बैठना रहा है।

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail

 

आर्यन खान क्यों बंद हुए जेल में बंद?

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर रेव पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल करने जैसे तमाम संगीन आरोप लगे हैं।

इस मामले में उन्हें 3 अक्टूबर को NCB ने गिरफ्तार किया था।

बीते 25 दिनों से वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे और गुरुवार को कोर्ट के फैसले के बाद कल उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा।

Juhi-Chawla-signs-surety-rs-1Lakh-bond-for-Aryan-Khan’s-bail
shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।