Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया शादी के बाद अपना पहला Valentine’s Day,फोटोज वायरल

आज वैलेंटाइन डे पर कैटरीना कैफ ने अपने प्यार और पति के साथ बहुत ही रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम(Instagram)पर शेयर(katrina kaif valentine's day)की है और एक प्यारभरा कैप्शन भी लिखा है।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने मनाया पहला वैलेंटाइन डे फोटोज वायरल

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrate-first-Valentine’s-Day-after-marriage-to-share-photos 

Bollywood एक्ट्रेस कैटरीना कैफ(Katrina kaif)और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)कैसा मना रहे है,यह जानने की जिज्ञासा सभी फैंस को थी।

चूंकि इन दोनों हॉट कपल का लव शादी के मुकाम तक पहुंचा है और दोनों ही हमेशा अपने प्यारभरे फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।

आज वैलेंटाइन डे पर कैटरीना कैफ ने अपने प्यार और पति के साथ बहुत ही रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम(Instagram)पर शेयर(katrina kaif valentine’s day)की है और एक प्यारभरा कैप्शन भी लिखा है।

वैलेंटाइन डे पर विक्की कौशल को मिस करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा है कि  ‘हो सकता है कि हम इस साल रोमांटिक डिनर नहीं कर पाए, लेकिन आप मुश्किल पलों को  भी बेहतर बनाते हैं और यही मायने रखता है।’ 

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrate-first-Valentine’s-Day-after-marriage-to-share-photos

वहीं अब विक्की कौशल ने भी कैटरीना के लिए वैलेंटाइन डे पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-‘आपके साथ हर दिन प्यार का दिन’ है.

विक्की ने कैटरीना के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है,जिसमें वे दोनों हंसते दिख रहे है,जिसमें विक्की कैमरे की ओर नजरें जमाकर हंस रहे है तो वहीं कैटरीना कैफ दूसरी ओर देखकर हंस रही है।

विक्की की इस पोस्ट पर सेलेब्स भी कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं,तो वहीं  फैंस भी कपल की फोटो पर कॉमेंट कर उनपर ढे़र सारा प्यार लुटा रहे है।

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrate-first-Valentine’s-Day-after-marriage-to-share-photos

इससे पहले कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज़ शयेर की थीं। उन फोटोज में विक्की कौशल कभी कटरीना को गले लगाते हुए दिख रहे थे तो कभी माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे थे।

कैटरीना और विक्की का यह स्वीट रोमांस देख नेटीजन्स कपल की तारीफों में पुल बांधते-बांधते नहीं थक रहे हैं।

दोनों की ये लवली फोटोज़ इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो(Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrate-first-Valentine’s-Day-after-marriage-to-share-photos) रही हैं।

आपको बता दें शादी के बाद ही कैटरीना और विक्की तुरंत काम में बिज़ी हो गए हैं. दोनों फिलहाल अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव गई थीं। कैटरीना ने हनीमून की तस्वीरें इंस्टा पर फैंस के साथ शेयर की थी। फोटो में कैटरीना समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं।

जहां तक वर्कफ्रंट की बात है तो Katrina Kaif ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी तो वहीं ‘जी ले जरा’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। इस फिल्म से फरहान अख्तर निर्देशन में वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने बीते वर्ष के आखिरी में 9 दिसंबर को शादी(Katrina Kaif and Vicky Kaushal marriage) की थी।

शादी को लेकर उन्होंने अंत तक गोपनियता बनाए रखी। इस शादी में केवल फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे।

शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है।

आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू कर रहे हैं.’ कैटरीना कैफ ने हाल ही में विक्की कौशल और उनके परिवार के साथ लोहड़ी मनाते हुए नजर आई थीं।

 

 

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrate-first-Valentine’s-Day-after-marriage-to-share-photos

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l