Katrina Kaif-Vicky Kaushal की पहली होली,सासु मां ने कैटरीना के गालों को किया कुछ यूं लाल,फैंस हुए निहाल,Photos viral

शादी के बाद कैटरीना की पहली होली की तस्वीरों में विक्की कौशल(Vicky Kaushal)सहित सभी ससुरालवालों के चेहरें गुलाल से लाल है।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की पहली होली

Katrina-Kaif-Vicky-Kaushal-celebrated-first-holi-after-marriage-photos-viral

नई दिल्ली:बॉलिवुड के हॉट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के बाद अपनी पहली होली साथ में सेलिब्रेट की(Katrina Kaif-Vicky-Kaushal-celebrated-first-holi-after-marriage)है।

इस अवसर पर कैटरीना कैफ ने अपने ससुरालवालों के साथ होली का जश्न धूम से मनाया।

कैटरीना कैफ ने ससुराल में अपनी पहली होली की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की(Katrina-first-holi-with-in-laws-photos-viral)है।

इन फोटोज में सासु मां के साथ कैटरीना की नजदीकियां बयां कर रही है कि कैटरीना(Katrina Kaif)को पहली होली पर सासु मां से भरपूर प्यार-दुलार मिला है।

शादी के बाद कैटरीना की पहली होली की तस्वीरों में विक्की कौशल(Vicky Kaushal)सहित सभी ससुरालवालों के चेहरें गुलाल से लाल है।

खुद कैटरीना के गालों का लाल गुलाल उनके दिल की खुशी भी बयां कर रहा है।

विक्की और कैटरीना की पहली होली की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही(Katrina Kaif-Vicky-Kaushal-celebrated-first-holi-after-marriage-photos-viral)है और फैंस दोनों को होली की शुभकामनाएं दे रहे है।

इन फोटोज में विक्की कौशल,उनके भाई सनी कौशल और उनके माता-पिता भी दिख रहे हैं।

यह प्यारी से फैमिली फोटो है। इस फोटो से समझा जा सकता है कि कैटरीना ने ससुराल में होली(Katrina first Holi) को अच्छे से सेलिब्रेट किया है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)ने इस होली की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी होली।’ Vickat की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हैप्पी होली(Happy Holi) लिखते हुए फोटो शेयर की है। इस तरह विक्की और कैटरीना ने बहुत ही सिम्पल अंदाज में अपनी पहली होली मनाई।

Katrina Kaif-Vicky-Kaushal-celebrated-first-holi-after-marriage-photos-viral:

आपको बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी।

इस शादी को काफी सीक्रेट रखा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है और वहीं विक्की कौशल भी अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

 

Katrina Kaif-Vicky-Kaushal-celebrated-first-holi-after-marriage-photos-viral

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।