Nusrat-Jahan-claim-I-was-in-live-in-relationship-marriage-with-Nikhil-Jain- illegal
नई दिल्ली: बेहद खूबसूरत बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपने पति निखिल जैन(Nikil Jain) के साथ तनावभरे संबंधों के चलते खासी चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर नुसरत जहान (Nusrat Jahan) और निखिल जैन(Nikil Jain) की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी लेकिन अब नुसरत जहान के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है।
एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहान ने दावा किया है कि मेरी शादी पूरी तरह से गैरकानूनी और अवैध(marriage-with-Nikhil-Jain- illegal) है।
इसे कानून की नजर में एक रिलेशन या फिर लिव-इन-रिलेशन कहा जा सकता(Nusrat-Jahan-claim-I-was-in-live-in-relationship)है, इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। चूंकि शादी ही कानूनी नहीं थी।
नुसरत जहान ने खुद एक बयान जारी किया है, जिसमें पति निखिल से अलग होने की बात बताई है।
निखिल का नाम लिए बिना ही नुसरत जहां ने उनके ऊपर फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप लगाया है।
निखिल जैन ने भी नुसतर जहां की प्रेग्नेंसी पर बयान दिया है कि बच्चा उनका नहीं है।
पिछले साल ही हुई थी नुसरत जहान की शादी
नुसरत जहान और निखिल जैन(Nusrat Jahan-Nikil Jain wedding)की शादी पिछले साल ही तुर्की में हुई थी।
दोनों की शादी को लेकर खूब बातें बनी थी। दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई रही थीं, लेकिन नुसरत ने अब इसे अमान्य बताते हुए 10 प्वाइंट का बयान जारी किया है।
नुसरत ने कहा है कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के अनुसार, यह शादी पूरी तरह से अमान्य थी।
यह दो अलग धर्मों के लोगों की शादी थी, इसी कारण से इसे स्पेशल मैरिज एक्ट(Special marriage act) के तहत रजिस्टर कराना था, जो कभी किया ही नहीं गया।
नुसरत की शादी गैरकानूनी है
Nusrat-Jahan-claim-I-was-in-live-in-relationship-marriage-with-Nikhil-Jain- illegal
इसलिए कानून के अनुसार, नुसरत जहां और निखिल जैन की ये शादी गैरकानूनी है। कानून के हिसाब से यह रिश्ता एक रिलेशनशिप या कह लें कि लिव इन रिलेशनशिप जैसा था।
इसके चलते तलाक लेने का का कोई तुक ही नहीं बनता है।
नुसरत (Nusrat Jahan) ने जारी बयान में यह साफ कर दिया है कि दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके थे, बस यह बात सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई।
नुसरत का कहना है कि वो अपनी बातें खुद तक ही रखना पसंद करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके किसी भी कदम को ‘अलगाव’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
नुसरत के साथ निखिल कर रहे हैं फ्रॉड
नुसरत (Nusrat Jahan) ने साथ ही दावा किया है कि उनके बैंक अकाउंट से निखिल जैन (Nikhil Jain) गैरकानूनी तरीके से पैसों का का हेर-फेर कर रहे हैं।
नुसरत का दावा है कि उनसे अलग होने के बाद भी उनके खाते से कई बार देर रात पैसे निकाले गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।
इसके साथ ही नुसरत का कहना है कि उनके कई कीमती सामान अभी निखिल के घऱ पर ही हैं। साथ ही नुसरत ने बताया कि सारे गहने भी निखिल के पास ही हैं, जो उनके परिवारवालों ने दिए थे।
नुसरत की प्रेग्नेंसी की बात ऐसे सामने आई
बता दें, बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की प्रेग्नेंसी और पति के साथ रिश्तों को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखा है।
जिसके बाद से उनकी शादीशुदा जिंदगी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत जहां (Nusrat Jahan) 6 महीने की प्रेग्नेंट बताई जा रही हैं।
हालांकि इस संबंध में उनकी ओर से या उनकी मीडिया टीम की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके ससुराल वालों को भी इसकी जानकारी नहीं है।
नुसरत के पति ने कहा- मेरा बेबी नहीं
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार नुसरत (Nusrat Jahan) के पति निखिल जैन (Nikhil Jain) ने इस प्रेग्नेंसी पर बड़ा बयान दिया है।
उनका कहना है कि उन दोनों की शादी खत्म होने के कगार पर है। नुसरत बीते साल दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं।
तब से वे दोनों एक बार भी नहीं मिले हैं। ऐसे में ये बेबी उनका कैसे हो सकता है?
Nusrat-Jahan-claim-I-was-in-live-in-relationship-marriage-with-Nikhil-Jain- illegal