Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-venue-will-be-in-Udaipur
बॉलिवुड(Bollywood)एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढ़ा(Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement)की सगाई पिछले महीने दिल्ली में 13 मई को धूमधाम से हो गई।
अब सभी को दोनों कपल की शादी का इंतजार है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा की शादी(Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding)से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट फैंस जानने को बेकरार है।
ऐसे में दोनों के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सूत्रों के हवाले से आ रही है कि राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा राजस्थान पहुंची है और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों लव-बर्ड्स अपनी शादी का वेन्यू उदयपुर में रखने जा रहे(Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-venue-will-be-in-Udaipur)है।
जी हां, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा अपनी शादी(Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-venue)झीलों के शहर उदयपुर में कर सकते है और दोनों अपनी शादी की लोकेशन फाइनल करने ही राजस्थान गए है।
इतना ही नहीं, परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढ़ा संग इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध सकती(Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-date)है और अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)की ही तरह वे भी रॉयल अंदाज में शादी करेंगी।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा की शादी का वेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra)और राघव चड्ढा(Raghav-Chadha)ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए राजस्थान के कई महलों पर विचार किया है।प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार ये जोड़ी उदयपुर में ओबेरॉय उदयविलास में शादी कर सकती(Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-venue-will-be-in-Udaipur)है।
ये शादी पारंपरिक तरीके से और करीबी लोगों के बीच होगी. यानी फंक्शन तो ग्रैंड होगा लेकिन केवल करीबी ही इसमें शामिल होंगे।
परिणीति और राघव इस शादी को इंटिमेट रखना चाहते हैं। परंपराओं और रीति-रिवाज के साथ राघव और परिणीति की शाही शादी होगी, जैसा कि इंगेजमेंट के वक्त भी देखा गया।
बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राजस्थान में की थी रॉयल शादी
परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में निक जोनस से शादी(Priyanka Chopra and Nick Jonas) की थी.
दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.
प्रियंका और निक के अलावा, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल(Katrina Kaif and Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Kiara Advani-Sidharth Malhotra) जैसे अन्य बी-टाउन कपल्स भी राजस्थान में शादी कर चुके हैं, ऐसा लगता है कि यह बॉलीवुड(Bollywood)कपल्स के लिए ये सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है.
Parineeti-Chopra-and-Raghav-Chadha-wedding-venue-will-be-in-Udaipur