Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video: बॉलिवुड(Bollywood) और सियासी गलियारों में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा(Raghav Chadha)की शादी की खबरोें की चर्चा गर्म है।
ऐसे में परिणीति चोपड़ा जहां भी जा रही है पैपराजी का कैमरा उन्हें कैप्चर करते हुए सिर्फ एक ही सवाल बार-बार पूछ रहा है कि राघव चड्ढा संग परिणीति की खबरों में कितनी सच्चाई(Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding rumours)है।
ऐसे में फिर एक बार जब परिणीति चोपड़ा से पैपराजी ने उनकी शादी की डेट के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस शर्मा गई। साथ ही उन्होंने जो रिएक्शन दिया,उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा(Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video)है।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलिवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी करने वाले है। खबरों के अनुसार,दोनों ने सगाई तक भी कर ली है।
हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक न तो परिणीति चोपड़ा और न ही राघव चड्ढा ने आधिकारिक तौर पर की है।
इसलिए अफवाहों का बाजार गर्म है और फैंस बेकरार है कि क्या सच में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।
रिपोर्ट्स की मानें, परिणीति और राघव चड्ढा (Raghav Chadha)को पहले डिनर डेट पर और फिर एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा।
अब शादी की अफवाहों के बीच परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा(Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video)है। इस वीडियो में पैपराजी एक्ट्रेस से पूछते हैं कि आपकी शादी कब है?
दरअसल, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को अभी हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक शर्ट और ग्रे कलर का लोवर पहने नजर आ रही थीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैपराजी एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल करते हैं तो पैप्स की बात सुनकर परिणीति चोपड़ा स्माइल करने लगती हैं और फिर कहती हैं ‘गायस आर यू मैड’ और बाद में एक्ट्रेस पैप्स को इग्नोर कर आगे निकल जाती हैं।
परिणीत चोपड़ा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे(Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video) हैं।
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का वायरल वीडियो
Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video:
परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “परिणीति की शादी इलेक्शन के बाद है।”
तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वह ब्लश कर रही हैं।”
एक और यूजर ने परिणीति चोपड़ा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, “बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। परिणीति बिना मेकअप के भी बेहद ही क्यूट लगती हैं।”
परिणीति ने शादी की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग शादी की खबरों पर हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी थी।
एक्ट्रेस ने कहा था, “सही मायने में इस सवाल का जवाब बहुत मुश्किल है क्योंकि आपके विषय में हर कुछ मीडिया के जरिए दुनिया के सामने आ जाती है।
अगर कभी ऐसा कुछ हुआ तो मैं बता दूंगी और बोलने की जरूरत नहीं होगी तो मैं नहीं बोलूंगी।”
Parineeti-Chopra-reaction-on-wedding-rumours-with-Raghav-Chadha-video