राज कुंद्रा को Porn फिल्म मामले में मिली जमानत, 50 हजार के मुचलके पर रिहा

राज कुंद्रा को इसी साल 19 जुलाई को उनके स्टाफ सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 27 जुलाई से न्यायित हिरासत में थे।

राज कुंद्रा को मिली जमानत

Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case

मुंबई:एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा(Raj Kundra) को आखिरकार पोर्नोग्राफी मामले में तीन महीने बाद जमानत मिल ही गई।

राज कुंद्रा को इसी साल 19 जुलाई को उनके स्टाफ सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 20 जुलाई से न्यायित हिरासत में थे।

आज राज कुंद्रा को 50हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी(Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case)गई है।

राज के IT सहयोगी रायन थोर्प को भी गिरफ्तार किया था। राज के साथ रायन थोर्प को भी जमानत मिली है।

आपको बता दें कि राज कुंद्रा ने 18 सितंबर को कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। इससे पहले कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी।

अभी हाल ही में शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) माता वैष्णो देवी(Vaishno Devi) के दर्शन के लिए गई थीं, जहां उन्होंने पैदल चढ़ाई की और माता का आशीर्वाद लिया।

इसी दिन मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने अदालत के सामने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी।

शिल्पा की इस यात्रा को राज की रिहाई से जोड़कर देखा जा रहा था। सोशल मीडिया(social media) पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था।

अब राज कुंद्रा को मुंबई कोर्ट ने आखिरकार जमानत दे ही(Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case) दी।

 

 

क्या है पूरा मामला?Raj-Kundrapornography-film-case

राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्‍म बनवाने और मोबाइल एप पर इसकी स्‍ट्रीमिंग का आरोप है। यह मामला कुछ मोबाइल Apps पर पोर्नोग्राफिक क्लिप्‍स के प्रोडक्‍शन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से जुड़ा हुआ है।

मुंबई पुलिस का कहना है कि राज पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रियता से शामिल थे। उनके खिलाफ मजबूत इलेक्ट्रानिक सबूत होने का दावा भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया था।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का कहना है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्न फिल्म (Pornography Case) के निर्माण और उनके ऑनलाइन रिलीज से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम सवा करोड़ रुपये कमाए थे।

राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ Whatsapp chat सामने आई थी जिनसे ये खुलासा हुआ कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से अच्छी कमाई की है।

पुलिस के मुताबिक राज इन फिल्मों से हर दिन तकरीबन 8 लाख तक कमाई करते थे। राज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में कई लोगों ने अपना बयान भी दर्ज कराया है।

Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case

 

Shilpa Shetty ने पोर्नोग्राफी मामले में दिया ये बयान

Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case

राज से जुड़े मामले में शिल्पा ने अपने बयान में कहा था कि “उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता था। उसे फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया।

इस बारे में जब मैंने राज से पूछा तो उन्होंने बताया कि उमेश कामत और गहना वशिष्ट ने स्वतंत्र रूप से अश्लील वीडियो बनवाकर बेचा था।

शिल्पा ने कहा कि उन्हें बोलिफेम ओटीटी के बारे में कुछ नहीं पता। इसके अलावा उन्हें आज पता चला कि वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील वीडियो प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं’

इसके साथ ही शिल्पा ने इस दौरान ये भी कहा कि, “मैं अपने काम में व्यस्त रहने की वजह से राज से कभी नहीं पूछती थी कि वह क्या काम कर रहे हैं।

इसके अलावा राज भी मुझे अपने काम से जुड़ी बात कभी नहीं बताते थे। इस वजह से मुझे इस मामले में कुछ नहीं पता।” 

शिल्पा शेट्टी इस केस को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि लोग उनके परिवार को लेकर कई सारी बातें बना रहे हैं जो बिल्कुल गलत है।

मामला अभी कोर्ट में है ऐसे में किसी को भी अपने निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए।

Raj-Kundra-gets-bail-in-pornography-film-case

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l