rajkundras bail plea rejected
मुंबई (समयधारा) : राज कुंद्रा की जमानत याचिका आज कोर्ट ने ख़ारिज कर दीl
मुंबई पुलिस ने जमानत का विरोध किया थाl उनका कहना था जांच अभी जारी हैl
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) ने बुधवार को पॉर्नोग्राफी केस में सुनवाई हुई।
जिसके बाद अदालत ने राज कुंद्रा और रेयान थोर्पे की जमानत याचिका खारिज कर दी।
पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में हैं।
इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मंगलवार को कहा है कि
वो अभियोजन (prosecution) पक्ष को सुने बिना कुंद्रा को तत्काल राहत देने वाला कोई आदेश नहीं दे सकता।
हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी। पुलिस को हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।
Porn Scandal : क्या शिल्पा शेट्टी भी आएगी इसकी चपेट में..? जानियें अब तक क्या-क्या हुआ
इससे पहले, ( rajkundras bail plea rejected )
देश भर में इन दिनों कोरोना-बाढ़-जासूसी कांड के बाद अगर कुछ सुर्ख़ियों में है,
तो वह है राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और पोर्नवीडियो से जुड़ें खुलासें l कल राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड और बढ़ गयी l
उन्हें चार दिन यानि 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड मिली है l
राज कुंद्रा के बचाव में उनके वकील ने कोर्ट में जिरह करते हुए कहा, ‘कंटेंट वल्गर था लेकिन पोर्न नहीं।’
उन्होंने कहा कि बनाए गए वीडियोज में कहीं भी सेक्स प्रक्रिया नहीं हो रही थी।
इसलिए इसे पोर्न नहीं कहा जा सकता है। वकील ने कहा कि बनाए गए वीडियोज वैसे थे जैसे आजकल वेब सीरीज में सीन होते हैं।
वही रिमांड मिलने के तुरंत बाद पुलिस उनके घर गयी l
rajkundras bail plea rejected
करीब-करीब 330 मिनट यानि 5.30 घंटे से ज्यादा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की l
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके घर से पुलिस ने काफी पोर्न वीडियोज और हार्ड डिस्क भी बरामद की है l
बड़े मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर पर क्राइम ब्रांच ने जब रेड मारी तो
उन्हें करीब 70 पोर्न वीडियोज मिले। जिन्हें कथित तौर पर राज कुंद्रा के पीए उमेश कामत ने शूट किया था।
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा का पोर्न वीडियो बिजनेस का कारोबार लॉकडाउन के दिनों में फला फूला था।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बकौल मुंबई क्राइम ब्रांच, राज कुंद्रा का बिजनेस लॉकडाउन के दिनों में फलाफूला था।
rajkundras bail plea rejected
मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि राज कुंद्रा ने ये कारोबार महज 18 महीनों पहले ही शुरू किया था।
लेकिन ये बहुत तेजी से बढ़ा उन्होंने कम वक्त में ही लाखों रुपये कमाने शुरू कर दिए।
जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच को करीब 25 लाख रुपये रिश्वत देने की कोशिश की थी।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे और सागरिका शोना सुमन खुलकर बिजनेस मैन के खिलाफ आ गई है।
पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो शूट करने का ऑफर देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनके मना करने के बाद राज कुंद्रा ने उनका पर्सनल नंबर एक धमकी के साथ सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था।
पूनम पांडे ने कहा, ‘मुझे डराया गया और कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया।
जिसमें लिखा था कि मुझे उनकी कमांड पर देखना, पोज देना होगा नहीं तो वो मेरे वीडियोज लीक कर देंगे।’
जबकि सागरिका शोना ने भी ऐसे ही खुलासे किए थे। उन्होंने कहा कि वो बहुत डर गई थी।
उन्हें ऑनलाइन जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही थी। rajkundras bail plea rejected
Breaking News : राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड
इससे पहले, राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड l मुंबई की किला कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा l
इससे पहले, Porn Film Case में एक नया अपडेट आया है l
rajkundras bail plea rejected
दरअसल पुलिस ने न सिर्फ राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है बल्कि इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनमें रोवा खान उर्फ यास्मीन थी जो खुद को निर्माता-निर्देशक बताती थी।
इसके अलावा पुलिस ने फोटोग्राफर मोनू शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रतिभा नलवाडे, एक्टर अरिश शेख, गहना वशिष्ठ और भानु ठाकुर को भी गिरफ्तार किया था।
गहना की गिरफ्तारी के दौरान जांच में लाखों रुपये के डिवाइस भी सीज किए गए थे।
इन्हीं से बंगले पर पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। इन उपकरणों में मोबाइल फोन से लेकर हाई डेफिनेशन कैमरे थे।
गहना भी इस रैकेट का अहम नाम हैं और उनसे पूछताछ के दौरान गहना ने उमेश कामत नाम के एक शख्स का नाम लिया।
इस साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ( rajkundras bail plea rejected )
अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था l
बिजनसमैन कुंद्रा ने इस मामले में शामिल होने का खंडन करते हुए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था l
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया हैl
मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें अश्लील फिल्म निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैl
आज शाम एक बयान में, मुंबई पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया
क्योंकि वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लग रहे हैं l पुलिस ने यह भी कहा कि
उनके खिलाफ “पर्याप्त सबूत” हैं, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच जारी है l
अब देखना है कि उन्हें इस मामले में जमानत मिलती है की नहीं l
कुंद्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से 2009 में शादी की और उनके साथ उनके दो बच्चे हैं।
इससे पहले, उनकी शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है।
जो लोग सलमान-शाहरुख़ खान की फ़िल्में देखतें है वो मेरी फ़िल्में न देखें : नसीरुद्दीन शाह