Sushant Singh Rajput बहन-जीजा के साथ लेते थे ड्रग्स-रिया का NCB को बयान

बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे....

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत(तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit  

मुंबई:बॉलिवुड(bollywood)दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput drug case) ड्रग्स केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) ने अपना इकबालिया बयान NCB को दिया है,जोकि अब सामने आया है।

रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty)ने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)अपनी बहन मीतू और उनके जीजा के साथ मिलकर ड्रग का सेवन करते थे और सुशांत के घरवालों को उनके ड्रग्स लेने की लत के बारे में पहले से पता था।

 

NCB को दिए अपने इकबालिया बयान में रिया चक्रवर्ती ने काफी सनसनीखेज खुलासे किए है,जो इसप्रकार है:

Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit  

मैं यह बताना चाहती हूं कि जिन चीजों का ऊपर जिक्र है वो डॉक्टर निकिता का प्रिस्क्रिप्शन है। (जैसा कि मैसेज और प्रिस्क्रिप्शन की कॉपी में लिखा गया है) ऐसा दिख रहा है कि शोविक और मैं गूगल के जरिये Clomnezepan के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात कर रहे हैं।

डॉक्टर से बात करने के बाद उन्होंने उन दवाओं को प्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक जारी रखने का सुझाव दिया।

 

सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी

रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में लिखा हैं कि, सुशांत की हालत ठीक नहीं थी और उसकी हालत और खराब होती जा रही थी इसलिए शोविक चिंतित था।

Clomnezepan और उसके साइड इफेक्ट के बारे में हम डिस्कस कर रहे थे। डॉक्टर निकिता से चेक करने के बाद यह पता लगा कि हमें गूगल डॉक्टर नहीं बनना चाहिए। 

 

सुशांत को एडमिट होने की जरूरत थी

मैं यह भी जोड़ना चाहती हूं कि 08 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने एक Whatsapp मैसेज अपनी बहन प्रियंका से रिसीव किया।

उस मैसेज में इस बात का जिक्र था कि librium 10 mg, nexito, इत्यादि जो ड्रग्स थे NDPS में, सुशांत इन दवाओं का सेवन करे।

उसने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर तरुण की एक पर्ची मुहैया करवाई।

उन्होंने सुशांत को OPD पेशेंट के लिए मार्क किया है।

बिना उससे मिले और ऑनलाइन कंसल्टेशन किये हुए।

इसका मतलब सुशांत को तुरंत अस्पताल की जरूरत थी। इन दवाओं को Psyclitists कंसल्टेशन के बिना नहीं दिया जा सकता है।

 

Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit  

ड्रग्स से हो सकती थी सुशांत की मौत

सुशांत की बहन प्रियंका

रिया अपने बयान में लिखती हैं कि मैं यह विनती करती हूं कि इस बात को नोट किया जाए कि इन ड्रग्स से उसकी यानी उस समय मौत हो सकती थी क्योंकि उसकी बहन मीतू, उसके साथ 8 से 12 जून के दौरान रह रही थी।

मैंने मुम्बई पुलिस को यह भी सूचना दी है और उन्होंने इस बात का संज्ञान भी लिया है।

 

‘मुझसे मिलने से पहले भी वो नशे का आदी था’

मैं यह जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत 18 साल की उम्र से ऊपर का था। वह Marijuana का सेवन करता था, बिना मेरी सहमति के। वह इसका सेवन मुझसे मिलने के पहले भी कर रहा था। वह मेरे पास आता था। इस कोशिश में ताकि उसको Marijuana मिल सके या फिर वह इसे मुझे ऑफर

करे।

 

परिवारवालों को पता था सुशांत को है नशे की लत

रिया ने लिखा है, मैंने अस्पताल में उसके दाखिले की कोशिश की जिसका मेरे पास सबूत है। लेकिन उसकी सहमति नहीं थी इसलिए वह अस्पताल में भर्ती नहीं हो सका। 

मैं यह भी जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत के घरवाले यह बात भली-भांति जानते थे कि उसे  Marijuana की लत लग चुकी थी। मैं यह भी बताना चाहती हूं कि उसकी बहन और जीजा सिद्धार्थ Marijuana का सेवन करते थे सुशांत के साथ और उसके लिए लाया भी करते थे।

Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit  

 

बीते साल हुई थी सुशांत की मौत

बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धक्का लगा था।

सुशांत की मौत(Sushant singh death) के बाद मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस और फिर सीबीआई ने इस मामले की तहकीकात की थी।

हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं। मौत के एक साल बाद भी सुशांत के चाहने वालों और परिवार के मन में कई सवाल कायम है।

 

Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit  

(इनपुट एजेंसी से भी)

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।