नई दिल्ली:Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral-बॉलिवुड(Bollywood)का हॉट कपल ऋचा चड्ढा(Richa-Chadha)और अली फजल(Ali-Fazal)अब शादीशुदा हो चुके है।
जी हां, ऋचा चड्ढा और अली फजल आज शादी के बंधन में बंध गए(Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot)है।
दोनों की शादी की फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इन फोटोज में ऋचा चड्ढा और अली फजल रॉयल दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)है।
दुल्हन के लिबास में जहां ऋचा चड्ढा ट्रेडिशनल रॉयल दुल्हन दिख रही है,तो वहीं अली फजल भी उन्हें कॉम्लिमेंट देते हुए रॉयल और हैंडसम दूल्हा बने दिख रहे है।
दोनों का ब्राइडल-ग्रूम आउटफिट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
फैंस,सेलेब्स ऋचा चड्ढा और अली फजल को शादी की मुबारकबाद दे रहे है और दोनों के लुक की जमकर तारीफ हो रही(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)है।
दोनों के शाही अंदाज ने फैन्स के दिलों को जीत लिया है। वेडिंग में दोनों के रॉयल लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है।
वेडिंग में दोनों का लुक देखकर लग रहा था कि कपल ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचाई है।
इस दौरान ऋचा चड्ढा को गरारा सूट में स्पॉट किया गया। मैचिंग झुमके, हेवी नेकलेस और नाक में नथ पहनकर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)थीं।
ऋचा चड्डा के वेडिंग लुक में उनका झूमर सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है। मुस्लिम वेडिंग में अक्सर दुल्हनें झूमर पहनती हैं।
हालांकि अब यह आम ट्रेंड हो चुका है। हिंदू ब्राइड्स भी अब झूमर पहने नजर आती हैं।
अली फजल और ऋचा चड्ढा के ऑउटफिट भी मैचिंग थे। दोनों के आउटफिट के कलर भी लगभग सेम थे।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे।
अली फजल ने अपने खास दिन के लिए पैनल वाले गोल्ड और बेज शेरवानी का चुनाव किया था, जबकि ऋचा ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट चुना।
Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral