Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral-लोकप्रिय देसी फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी(Sabyasachi Mukherjee)ने इस साल अपने वर्ल्ड फेमस ब्रैंड की स्थापना के पच्चीस साल पूरे किए है।
मुंबई में अपने ब्रैंड की 25वीं सालगिरह(Sabyasachi 25th Anniversary)का जश्न डिज़ाइनर सब्यसाची ने एक आलीशान फैशन शो ऑर्गेनाइज करके मनाया,जिसमें बॉलिवुड की हॉट ने ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेज शामिल हुई और शो को चार-चांद लगा दिए।
न केवल दीपिका, बल्कि सोनम कपूर, आलिया भट्ट, अदिति राव हाइडारी, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आज़मी, सोभिता धुलिपाला, और बिपाशा बसू जैसी अन्य लोकप्रिय हस्तियां, अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को प्राप्त किया।
सब्यसाची मुखर्जी ब्रैंड की 25वीं सालगिरह के इवेंट में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone),आलिया भट्ट(Alia Bhatt),अदिति राव हैदर, सिद्धार्थ, अनन्या पांडे, शबाना आज़मी, सोभिता धुलिपाला, और बिपाशा बसु सरीखी कई अन्य लोकप्रिय सेलेब्स ने इस प्रोग्राम में शिरकत की।
दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक करते हुए इस इवेंट को ओपनिंग दी। इस दौरान उन्होंने सफेद पतलून,शर्ट और ट्रेंच कोट पहना।
साथ ही ब्लैक चमड़े के दस्ताने और अमेजिंग जूलरी के साथ उन्होने अपने लुक को कंप्लीट किया।
वहीं, शो में सबसे ज्यादा आकर्षित आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी ने किया,जिसमें उनका हॉट एंड बोल्ड अंदाज देखकर सब घायल हो(Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral)गए।
आलिया भट्ट(Alia Bhatt)की डिज़ाइनर ब्लैड साड़ी लुक और डीप नेक ब्लॉउज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है,जिन्हें देखकर फैंस के इस सर्दी में पसीने छूट गए।
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का डिज़ाइनर गोल्ड-क्रिस्टल,डीप-नेक ब्लॉउज और सिल्क की ब्लैक साड़ी हॉट लुक तेजी से वायरल हो रहा(Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-video viral) है।
इसे डिज़ाइनर सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया है। इसे देखकर फैंस अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहे है और प्रशंसा करते नहीं थक रहे।
आपको बता दें कि सब्यसाची मुखर्जी भारतीय फैशन जगत के एक प्रतिष्ठित डिजाइनर हैं, जिन्होंने अपने अद्वितीय डिजाइन और भारतीय परंपराओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाई है।
सब्यसाची अपने डिजाइन में भारतीय कढ़ाई, बनारसी बुनाई, और पारंपरिक शिल्पकारों की कला को जीवित रखने के लिए प्रसिद्ध हैं।
उन्होंने भारतीय परिधान जैसे साड़ी और लहंगे को इंटरनेशनल फैशन जगत में लोकप्रिय बनाया। उनके कलेक्शन्स में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा मेल देखने को मिलता है।
सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए हुए परिधान न केवल बॉलीवुड सितारों जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, और आलिया भट्ट की पसंद हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज भी खूब पसंद आते हैं।
इस वर्ष यानी 2025 में सब्यसाची ने अपने करियर के 25 वर्ष पूरे किए। ऐसे में मुंबई में एक भव्य फैशन शो आयोजित किया गया।
इस दौरान कई सिलेब्स वहां शामिल होने आए। वैसे तो हर कोई काभी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहा था, लेकिन आलिया भट्ट ने अपना ध्यान अपनी तरफ खींचा। आइए आपको भी आलिया के लुक की झलक दिखाते हैं।
आलिया भट्ट का ब्लैक साड़ी में हॉट एंड ग्लैमर लुक
इस समारोह में आलिया बेहद ही ग्लैमर्स ब्लैक साड़ी पहनें दिखाई दी। इस सिल्क की साड़ी को सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था।
इस साड़ी को उन्होंने काफी अलग स्टाइल में कैरी किया था।अपने साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने पल्लु को उन्होंने खुला रखा था। ऐसे में उनका अंदाज काफी अपीलिंग लग रहा था।
(Sabyasachi 25th Anniversary-Alia-bhatt-black-saree-hot-look-pics-viral)
(इनपुट एजेंसी से भी)