बॉलिवुड-हॉलिवुड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बॉलिवुड डेब्यू की चर्चा,फैंस बोले-काफी ग्लैमर्स है

सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते है।

Share

Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut

नई दिल्ली:मास्टर ब्लास्टर के नाम से फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut)है।

यह चर्चा बी टाउन में जोरों पर है।

सारा तेंदुलकर के ग्लैमर्स लुक्स के फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहते(sara tendulkar glamorous photos)है।

सारा तेंदुलकर बॉलिवुड में डेब्यू को तैयार

फैंस सारा तेंदुलकर(Sara-Tendulkar)की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते।

सचिन की बेटी सारा बहुत खूबसूरत है और इनका स्टाइल,ड्रेंसिंग सेंस और ग्लैमर लुक किसी बॉलिवुड(Bollywood)दीवा से कम नहीं है।

सारा तेंदुलकर ने वर्ष दिसंबर 2021 से ही मॉडलिंग में अपने करियर की शुरूआत कर दी है।

एक फेमस एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर आ रही है कि सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती(Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut) है।

सारा को एक्टिंग का शौक है और फिलहाल वह कुछ ब्रैंड्स को एंडोर्स कर रही है।

सूत्र के मुताबिक, “सारा अगर एक्टिंग में डेब्यू करती हैं तो अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकती हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और वह जो भी निर्णय लेती हैं, उसमें उनके पेरेंट्स भी हेल्प करते हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में सारा का एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की।

सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और लंदन के एक यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। सारा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और ग्लैमर्स फोटोज से भरा पड़ा है।

फैंस सारा तेंदुलकर का बॉलिवुड डेब्यू देखने को बेताब है।

 

 

 

Sachin-Tendulkar’s-daughter-Sara-Tendulkar-to-be-set-bollywood-debut

Riya Sharma