Salman-Aamir-Khan-to-Kareena-Kapoor-Deepika-Padukone-bollywood-celebs-weird-habits
मुंबई:बड़े पर्दे पर भले ही आपको अपने हीरो-हीरोइन एकदम परफेक्ट नजर आते है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में ये कुछ ऐसी बेतुकी आदतों के शिकार है,जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
हालांकि इनकी बेतुकी या बुरी आदतों(-bollywood-celebs-weird-habits)से इनके घरवाले भी परेशान रहते है,
लेकिन ये बॉलिवुड सेलेब्स(Bollywood celebs)है कि कुछ भी हो जाएं लेकिन अपनी इन आदतों को छोड़ने को तैयार ही नहीं।
शायद ही आप इस बात पर यकीन कर सकें कि ये हाई-फाई,स्टाइलिश और परफेक्ट दिखने वाले बॉलिवुड सेलेब्स निहायत ही अजीबोगरीब आदतों के शिकार है।
फिर चाहे बात सलमान खान की हो,आमिर खान की…करीना कपूर खान, प्रीति जिंटा की या फिर दीपिका पादुकोण की…इतना ही नहीं, इस लिस्ट में इंडस्ट्री के नामचीन सुपर स्टार्स भी शामिल है।
चलिए अब आपको बताते है कि किस बॉलिवुड(Bollywood)स्टार को कौन सी बेतुकी आदत है:
Salman-Aamir-Khan-to-Kareena-Kapoor-Deepika-Padukone-bollywood-celebs-weird-habits:
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
आप सोच भी नहीं सकते खुद को एकदम फिट रखने वाली करीना कपूर खान किसी बुरी या बेतुकी आदत का शिकार हो सकती है। करीना कपूर को अपने नाखुन चबाने की बुरी आदत है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
सैफ अली खान को अपने बाथरुम में ज्यादा टाइम लगाने की आदत है। सैफ के बाथरुम में लाइब्रेरी और फोन लगा हुआ है।
प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
प्रीति जिंटा को बार-बार अपना बाथरुम साफ करने की आदत है। उनकी इस आदत से कई बार लोगों को दिक्कत भी होती है।
सनी लियोनी (Sunny Leone)
सनी लियोनी की आदत है कि वो हर 15 मिनट के बाद अपने पैर धोती हैं।
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलिवुड के दबंग खान सलमान खान को साबुन इक्ट्ठा करने की बेतुकी आदत या यूं कहें कि शौक है। आप सलमान खान के घर में हर प्रकार के साबुन देख सकते है।
Salman-Aamir-Khan-to-Kareena-Kapoor-Deepika-Padukone-bollywood-celebs-weird-habits
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान को नहाने का बहुत शौक है। आमिर खान दिन में कई बार नहाते है।
आमिर खान कभी भी कुछ भी सकते हैं। एक बार एक लड़की ने जब उन्हें रिजेक्ट किया था तो उन्होंने अपना सिर ही मुंडवा लिया था।
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
सुष्मिता सेन को सांपों से बड़ा प्यार है। आपको जानकरा हैरानी होगी कि उनके घर में एक पाइथन भी है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा को जूते कलेक्ट करने की आदत है। इस समय प्रियंका के पास 80 डिजाइनर और ब्रान्डेड शूज हैं।
रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रानी मुखर्जी चेन स्मोकर हैं।
विद्या बालन (Vidya Balan)
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई दिन बीत जाते हैं कि विद्या अपना फोन ही नहीं देखती हैं। विद्या को फोन रखना पसंद नहीं है। साथ ही उनके पास 800 साड़ियों का कलेक्शन है। एक बार विद्या ने कहा था कि वो सपने में भी खुद को साड़ी में ही देखती हैं।
Salman-Aamir-Khan-to-Kareena-Kapoor-Deepika-Padukone-bollywood-celebs-weird-habits
अमिताभ बच्चन को दो घड़ियां रखने का शौक है। बिग बी एक घड़ी में इंडियन टाइम देखते हैं और दूसरी में उस जगह का टाइम देखते हैं, जहां पर वो ट्रैवल कर रहे हैं। खराब नेटवर्क की स्थिति से बचने के लिए अमिताभ बच्चन के पास कई फोन भी हैं।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान अपने जूतों को दिन में एक ही बार निकालते हैं। खाना खाते हुए फोटो खिंचवाना उन्हें जरा भी पसंद नहीं है। साथ ही उनके घर मन्नत में एक फ्लोर तो गैजेट्स से ही भरा हुआ है।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
शाहिद कपूर को कॉफी पीना काफी पसंद हैं और वो दिन में 10 से ज्यादा बार कॉफी पी लेते हैं।
रेखा (Rekha)
रेखा का साड़ी प्रेम तो हर किसी ने देखा है। रेखा के पास डार्क कलर लिपस्टिक की खान है। रेखा को अक्सर चॉकलेटी लिपस्टिक में ही देखा गया है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका को एयरपोर्ट पर लोगों को ऑब्जर्व करना पसंद है।