बॉलिवुड-हॉलिवुड

बॉलिवुड के भाईजान ‘सलमान खान’ और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा लैटर, पुलिस ने दर्ज किया केस

मालूम हो कि पंजाब के मानसा में पिछले हफ्ते कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने पंजाबी गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरोह ने 2018 में सलमान खान को भी धमकी(, Salman Khan gets threatening)दी थी, जब काला हिरण शिकार का मामला अदालत में था

Share

Salman-Khan-and-his-father-Salim-Khan-gets-threatening-letter

बॉलिवुड(Bollywood)के भाईजान उर्फ सलमान खान(Salman Khan)और उनके पिता सलीम खान(Salim Khan)को एक धमकी भरा लैटर मिला(Salman-Khan-and-his-father-Salim-Khan-gets-threatening-letter)है।

इस धमकी भरे पत्र के आधार पर मुंबई पुलिस ने एफ।आई।आर दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी(Mumbai-Police-filed-FIR)है।

इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने रविवार को दी।

सलमान खान(Salman Khan)और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र को आधार बनाकर बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी(Mumbai-Police-filed-FIR-and-investigation-start) है।

दरअसल, पंजाबी सिंगर मूसेवाल(Punjabi Singer Sidhu Moosewala murder)का हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

रविवार को उस समय पुलिस के हांथ-पांव फूल गए जब सलमान खान और पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी (Salman-Khan-and-his-father-Salim-Khan-gets-threatening-letter)मिली।

आनन-फानन में पुलिस ने चिट्ठी के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई है उसमें क्या-क्या लिखा है।

इसके अलावा इस चिट्ठी को किसने भेजा है और वो क्या चाहता है?

पत्र सलीम खान के गार्ड को मिला जहां आमतौर पर वह सुबह की सैर के बाद बैठते थे। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि पंजाब के मानसा में पिछले हफ्ते कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने पंजाबी गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गिरोह ने 2018 में सलमान खान को भी धमकी(, Salman Khan gets threatening)दी थी, जब काला हिरण शिकार का मामला अदालत में था

आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत आरोपित होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

गैंगस्टर ने जोधपुर में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। मालूम हो कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को पवित्र माना जाता है।

मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी करने की खबरें थीं, हालांकि मुंबई पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अभिनेता को खतरे की आशंका के अनुरूप पहले की तरह सुरक्षा मिलती रहती है।

 

Salman-Khan-and-his-father-Salim-Khan-gets-threatening-letter

Riya Sharma