बॉलिवुड-हॉलिवुड

सलमान खान-शाहरुख खान के घर के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब,दोनों ने ईद मुबारक कह फैंस को किया लाजवाब,Pics viral

फैंस अपने चहेते एक्टर्स का ईद के चांद की तरह एक बार दीदार करने को बेकरार रहे और शाहरुख खान व सलमान खान ने भी अपने-अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। दोनों ने अपने घर के बाहर उमड़े फैंस के सैलाब को ईद मुबारक दी।

Share

Salman Khan-Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral

नई दिल्ली:देशभर में आज ईद(Eid 2022) की धूम है ऐसे में बॉलिवुड(Bollywood)के दोनों खान भी कहां पीछे रहने वाले है।

सलमान खान(Salman Khan)और शाहरुख खान(Shahrukh-Khan)ने अपने फैंस के साथ बहुत ही खास अंदाज में ईद सेलिब्रेट की।

दअसल,सलमान खान और शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस का सैलाब ईद पर उमड़ पड़ा।

फैंस अपने चहेते एक्टर्स का ईद के चांद की तरह एक बार दीदार करने को बेकरार रहे और शाहरुख खान व सलमान खान ने भी अपने-अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। दोनों ने अपने घर के बाहर उमड़े फैंस के सैलाब को ईद मुबारक(Salman Khan-Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral) दी।

बॉलिवुड के भाईजान और बाजीगर उर्फ सलमान खान और शाहरुख खान ने फैंस के साथ ईद मुबारक पल की तस्वीरें साझा की है।

जिनमें साफ तौर पर दिख रहा है कि सलमान खान नेवी-ब्लू कलर के कुर्ता और पायजामा को पहने हुए है और फैंस उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर खड़े होक उन्हें ईद मुबारक कह रहे है।

सलमान खान ने भी अपना हाथ हिलाकर फैंस को ईद मुबारक कहा है। इसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की(Salman Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral) है।

वहीं,दूसरी ओर शाहरुख खान के फैंस भी उनके आवाज मन्नत के बाहर जनसैलाब की तरह उमड़े ताकि अपने प्रिय एक्टर को ईद मुबारक कह सकें।

शाहरुख खान ने भी मन्नत की बालकनी से फैंस को ईद पर बधाई देते(Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral) दिखे।

Salman Khan-Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral:

SRK ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सेल्फी शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि उनके घर के आगे हजारों की भीड़ है। वहीं कुछ अन्य वीडियो में फैंस उनके घर की चाहरदिवारी पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं। 

SRK द्वारा शेयर किए गए फोटो में वह नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। उन्होंने  काला चश्मा भी पहना है और मुस्कुराए हुए फैंस को हाथ हिला रहे हैं।

शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें मन्नत के बाहर भारी भीड़ दिख रही है। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है,  ईद पर आप सभी से मिलकर अच्छा लगा…। अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दें !!” बता दें कि तीन साल बाद एक्टर ने इस तरह अपनी बालकनी से ईद की बधाईयां दी है।

Salman Khan-Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral:

जहां तक वर्कफ्रंट की बात है तो शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।

अब उनके पास दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म पठान है। यह 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है।

वह नयनतारा के साथ एटली की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे। हाल ही में SRK ने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की घोषणा की है।

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे।

 

 

Salman Khan-Shahrukh-Khan-gives-Eid-Mubarak-wishes-to-fans-pics-viral

Riya Sharma